Jhansi News: यूपी के झांसी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव स्थित 150 फीट गहरी खदान में छलांग लगाकर राजमिस्त्री ने सुसाइड कर लिया. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी. 3 दिन बाद राजमिस्त्री का शव पानी में उतराता मिला. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
यह है पूरा मामला
झांसी के नंदनपुरा की गली नंबर-7 में रहने वाले रामगोपाल प्रजापति राजमिस्त्री का काम करता था. सुसाइड करने से पहले रामगोपाल 19 अप्रैल को अपनी बहन के घर डेली गांव गया. उस समय बहन-बहनोई घर पर नहीं थे. उसने भांजी से पानी मांगा, पानी पीकर थोड़ी देर बैठकर फिर कहने लगा कि बेटा मैं तो जा रहा हूं, मेरा आज आखिरी दिन है, मैं तुम्हें मिल नहीं पाऊंगा यह क्या कर चले गए.
25 साल पहले हुई शादी
मृतक के भाई भगवानदास ने बताया कि मेरे भाई की शादी करीब 25 साल पहले निशा से हुई थी. उनके दो बेटे हैं. चार महीने पहले भाभी ने 5:50 लाख रुपये में अपना मकान बेच दिया था. भाई को केवल 60 हजार रुपये मिल पाए और बाकी सारा रुपया भाभी अपने प्रेमी के साथ बच्चों को लेकर भाग गई और उसने प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली है. तभी से मेरा भाई परेशान था.
एक साल से चल रहा था अफेयर
भगवानदास ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि भाभी का एक साल से उस लड़के से अफेयर चल रहा था. प्रेमी के कहने पर ही निशा ने गांव का मकान बेच दिया था. निशा बच्चों को लेकर प्रेमी के साथ झांसी में रहने लगी थी. भगवानदास ने बताया कि मृतक भाई कई बार उसे बुलाने गया तो निशा ने यह कर भगा दिया कि अब वह कोर्ट मैरिज कर ली है. अब वह यहीं अपने प्रेमी के साथ रहेगी. बच्चे भी उसके साथ रहेंगे. इसके बाद से वह परेशान रहने लगे थे.
यह भी पढ़ें : दो दिन से कमरे से आ रही थी बदबू, अंदर का मंजर देख सन्न रह गई पुलिस