trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02836017
Home >>झांसी

शबनम...शबनम...कहां हो तुम? नई नवेली दुल्हन ने जीजा के साथ किया बड़ा कांड, सुबह उठते ही सदमे में डूबा पूरा परिवार

Lalitpur News:  लल‍ितपुर में शादी के एक महीने ही बाद साली अपने जीजा के साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं ससुराल से पूरा जेवर और लाखों की नकदी भी साथ ले गई है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: Jul 11, 2025, 06:33 PM IST
Share

Lalitpur News: यूपी के ललितपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां नई नवेली दुल्‍हन अपने जीजा के साथ फरार हो गई. इतना ही नहीं सोने-चांदी के जेवरात भी अपने साथ ले गई. कार में जीजा के साथ बैठकर भागने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया. पति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. वहीं, शादी के एक महीने बाद ही दुल्‍हन के फरार होने की यह घटना चर्चा का विषय बन गई है.  

शादी के एक महीने बाद फरार
यह घटना तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के सरफयाना मोहल्ले की है. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिला निवासी शबनम का निकाह एक माह पहले ललितपुर के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के सरफयाना मोहल्ला निवासी विलाल खान के साथ हुआ था. निकाह के एक माह बाद ही नवविवाहिता अपने जीजा के साथ फरार हो गई. बताया जा रहा है कि शादी से पहले ही शबनम का अपने जीजा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 

कार में बैठकर भागने का वीडियो कैद 
जीजा-साली का देर रात कार में बैठकर भागने का वीडियो भी CCTV कैमरे में कैद हो गया है. पीड़ित पति विलाल का आरोप है कि 10 जुलाई की रात महरौनी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रहने वाला उसका साढू उसके घर आया था. देर रात करीब एक बजे उसकी पत्नी शबनम और उसका जीजा आशिक खान घर में रखा जेवरात और नकदी लेकर भाग गए. पुलिस जीजा-साली की तलाश में जुट गई है. 

पहले से ही चल रहा था प्रेम प्रसंग 
गांव वालों का कहना है कि दोनों के बीच पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि दोनों शादी के बाद फरार हो जाएंगे. ललितपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों की तलाश के लिए पुलिस ने दो टीमें भी बना दी है. दोनों पक्ष के लोग हैरान हैं. 

 

यह भी पढ़ें : अब नहीं करूंगी शादी... चीख पुकार का तांडव देख गूंजी दुल्हन की आवाज, कई पहुंचे अस्पताल

यह भी पढ़ें :  किसी कीमत पर शादी नहीं करूंगी, कन्यादान से पहले दुल्हन ने सुनाया फरमान, बारात में जमकर हुआ बवाल

Read More
{}{}