Jhansi News: झांसी के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया में महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. महिला की हत्या उसकी बहू ने ही अपनी बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर कर दी थी. सास सुशीला देवी की हत्या के बाद कातिल बहू पूजा के चर्चे हर तरफ हो रहे हैं.
यह है पूरा मामला
दरअसल, झांसी के प्रेमनगर स्थित महावीरन इलाके के रहने वाले पूजा के भाई ने बताया कि पापा ने पूजा की शादी कराई थी. उसके बाद उसका पति से विवाद हो गया था, फिर ससुराल से भाग कर मायके आ गई थी. पति पर गोली चलाने के आरोप में वह जेल भी जा चुकी है. जब पूजा जेल से छूटने के बाद घर आई तो उसका किसी और से संबंध हो गया. इसकी जानकारी होने पर घर वालों ने पूजा से रिश्ता तोड़ लिया.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में शामिल हुई
पूजा की भाभी लीला देवी ने बताया कि पूजा इंटर तक की पढ़ाई की है. वह पढ़ाई में बहुत होशियार थी. पूजा ने यूपी पुलिस भर्ती की तैयारी की थी और पुलिस का एग्जाम भी दे चुकी है. शादी के बाद भी उसने पुलिस की लिखित परीक्षा दी थी. लीला देवी ने बताया कि ससुर जी रेलवे में लोको पायलेट थे. उनके दो बेटे और 3 बेटियां हैं. इसमें पूजा सबसे छोटी थी. इसलिए उसको सबसे ज्यादा पढ़ाया था. जब पूजा चार-पांच साल की थी तब मां की मौत हो गई थी. पढ़ाई के बाद पिताजी ने पूजा की शादी रमेश के साथ कर दी थी फिर दोनों में विवाद हो गया तो उसने ससुराल जाना बंद कर दिया था.
24 जून सास कर दी थी हत्या
आरोप है कि पिछले महीने 24 जून को पूजा ने अपनी सास सुशीला देवी की हत्या कर दी. इसमें पूजा का साथ उसकी बहन कमला उर्फ कामिनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा ने दी. अब पूजा के घर वालों ने फांसी की सजा देने की मांग की है. आरोप है कि पूजा ने पति पर गोली चलवा चुकी है. लकवाग्रस्त पिता को छोड़कर प्रेमी कल्याण के साथ चली गई. प्रेमी की मौत के बाद जेठ से इश्क लड़ाया और अब बड़ी बहन और उसके प्रेमी से अपनी सास की हत्या करा दी.