Lalitpur Hindi News/अमित सोनी: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां कुछ दबंग और हिस्ट्रीशीटरों ने मिलकर सरेआम खौफ का तांडव मचा दिया. गांव के एक घर पर तलवारें, फरसे और कुल्हाड़ियों से हमला कर दिया गया. हमले की पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हमलावर खुलेआम जान से मारने की धमकियां देते दिख रहे हैं.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के बरी खुर्द गांव की है. बताया जा रहा है कि गांव के दो पक्षों में किसी पुरानी रंजिश को लेकर विवाद चल रहा था. शनिवार को विवाद ने हिंसक रूप ले लिया जब एक पक्ष के दबंगों ने मिलकर दूसरे पक्ष के घर पर धावा बोल दिया. हमलावरों ने चीखते हुए कहा कि आज टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा... और इसके बाद तलवारों और फरसों से हमला कर दिया.
गांव में दहशत का माहौल
हमले के दौरान महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई. डर के मारे ग्रामीण सहम गए लेकिन कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए हमलावरों को रोका और उन्हें मौके से खदेड़ दिया. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों की मानें तो आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं में लिप्त रहे हैं और कई बार शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई.
फिलहाल पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
और पढे़ं:
साहब! हमें बचा लीजिए... शादी के बाद दुल्हन ने मचाया बवाल, थाने पहुंचा दूल्हे समेत पूरा परिवार
डॉक्टर है या जादूगर! बिना खून लिए थमा दी रिपोर्ट, आखिर स्वास्थ्य विभाग में चल क्या रहा?