Lalitpur Hindi News/अमित सोनी: देशी शराब की दुकान पर उधारी नहीं मिली... और देखते ही देखते वहां हंगामा मच गया. बात इतनी बढ़ गई कि पति-पत्नी दुकान के भीतर घुस आए और सेल्समैन को सरेआम चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया. यह शर्मनाक घटना ललितपुर जिले की है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के ज़रिए लोगों के गुस्से का कारण बन गई है.
कहां की है ये घटना?
बार थाना क्षेत्र के डुलावन गांव में संचालित देशी शराब की दुकान पर शराब उधार न देने पर जमकर हंगामा हुआ. आरोपी युवक संतोष अहिरवार ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर दुकान के अंदर घुसकर सेल्समैन की चप्पलों और थप्पड़ों से पिटाई कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार
संतोष अहिरवार शराब खरीदने दुकान पहुंचा लेकिन उसके पास केवल 50 रुपये थे, जबकि शराब की कीमत 55 रुपये थी. जब सेल्समैन ने उधारी देने से इनकार किया तो संतोष गुस्से में आ गया और थोड़ी देर बाद अपनी पत्नी को लेकर दुकान पहुंचा. दोनों ने मिलकर सेल्समैन के साथ मारपीट शुरू कर दी.
घटना की शिकायत पीड़ित सेल्समैन और दुकान संचालक ने बार थाने में दर्ज कराई है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है कि शराब न देने पर ऐसी गुंडागर्दी क्या अब आम बात बन गई है?
और पढे़ं: अरे इन्हें बचाओ तो सही... मुहर्रम जुलूस में गूंजी चीख-पुकार, हाईटेंशन लाइन से भीषण हादसा
डीजे बंद करो... 'योगी के सिंघम' सीओ अनुज चौधरी की सख्ती, संभल में शांतिपूर्ण निकला मुहर्रम का जुलूस