Lalitpur News, अमित सोनी: यूपी के ललितपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक पति की पत्नी मायके चली गई तो उसके पति को इतना गहरा सदमा लगा कि वह महिला थाने पहुंच गया. फिर उसने ऐसा कुछ किया कि जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है. पत्नी अपने मायके चली गई थी और उसने ससुराल लौटने से इनकार कर दिया. जिससे पति इतना नाराज हो गया कि वह महिला थाने के सामने लगे एक पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने की कोशिश की. हालांकि, उसे सुरक्षित बचा लिया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्या है ये पूरा मामला?
दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदनगर मोहल्ले में रहने वाले इरफान की पत्नी नूरजहां कुछ दिनों पहले पति की शराब और जुआ खेलने की आदत से नाराज होकर अपने मायके चली गयी थी. जहां जाकर अब वह वापस अपने पति के घर नहीं लौटना चाहती. जिसकी शिकायत इरफान ने महिला थाना से की. वहां उसने पुलिस से कहा कि मुझे मेरी बीबी वापस दिलवा दीजिये.
पति के साथ जाने से किया इनकार
इसके बाद महिला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भी पत्नी नूरजहां ने पति के साथ वापस जाने से इनकार कर दिया. जिसके बाद महिला थाना से बाहर निकलर पति इरफान ने थाने के पास लगे एक पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने लगा, जिसको देखकर फायर बिग्रेड की टीम ने उसे बचा लिया. इस घटना के बाद भी पत्नी ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया है.