trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02776612
Home >>झांसी

'मेरी मां दूसरे के साथ भाग गई..' पति मजदूरी पर गया, इधर प्रेमी संग फरार हो गई चार बच्चों की मां

Lalitpur News: यूपी के ललितपुर जिले में एक चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. महिला घर में रखी नकदी और आभूषण भी साथ ले गई. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.  

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
Zee Media Bureau|Updated: May 28, 2025, 02:02 PM IST
Share

अमित सोनी/ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक 4 बच्चों की माँ अपने प्रेमी के साथ भाग गई. साथ ही घर मे रखे हुये एक लाख रुपये और जेवरात भी ले जाने का आरोप उसके पति द्वारा लगाया गया है. घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पठापुरा रैदासपुरा की है. पीड़ित पति अपने 4 बच्चों के साथ पत्नी की शिकायत के लिये अधिकारियों के चक्कर काटने को मजबूर है.

16 साल पहले हुई शादी
आरोप है कि सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पठापुरा रैदासपुरा निवासी परशुराम की शादी 16 साल पहले शांति निवासी विदिशा मध्यप्रदेश से हुई थी. जिसके 4 बच्चे भी हैं. पीड़ित परशुराम मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट पालता है. वह 25 अप्रैल को भी मजदूरी करने के लिये गया हुआ था. तभी उसकी पत्नी शांति अपने प्रेमी छोटू वाल्मीकि के साथ फरार हो गयी.

बीवी को खोजने काट रहा चक्कर 
जब उसने देखा कि उसके घर से जमीन बेचकर आये हुये एक लाख रुपये भी गायब हैं तो उसने अपनी पत्नी की काफी खोजबीन की और लेकिन वह नहीं मिली. पीड़ित पति अपने चार बच्चों के साथ पत्नी को वापस घर लाने और कानूनी कार्रवाई करने के लिये लगातार पुलिस और अधिकारियों क चक्कर लगाने को मजबर है. पीड़ित पति परशुराम का कहना है कि कैसे भी उसे उसकी पत्नी को वापस मिलवा दिया जाये.

पुलिस से लगाई मदद की गुहार
पीड़ित पति परशुराम ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया, 25 अप्रैल को जब प्रार्थी मजदूरी के लिए गया था तब उसकी पत्नी को लेकर छोटू वाल्मीकि निवासी डोंगराकलां और रामसेवक निवासी मुहल्ला विष्णुपुरा बहला फुसलाकर भगा ले गए. तब से वह उसे ढूंढने की कोशिश कर रहा है.लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है. उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

यह भी पढ़ें  - 'तुझको भी नीले ड्रम में भरवा दूंगी.' पति को पत्नी ने दी मुस्कान जैसी धमकी, लोहे की रॉड मार सिर फोड़ा

यह भी पढ़ें  -  नहीं! अब मैं इससे शादी नहीं करूंगी.... द्वारचार पर खुली दूल्हे की पोल, खाली हाथ लौटी बारात

Read More
{}{}