trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02575135
Home >>झांसी

शौक पूरा करने लिए 'कुंवारों' मर्दों से खेलती थीं 8 महिलाएं, 300 लोगों को इन तरीकों से बनाया ठगी का शिकार

Lalitpur News: ललितपुर पुलिस ने 8 महिलाओं के गिरोह को गिरफ्तार किया हैं. जो शादी के नाम पर कुंवारे मर्दों से ठगी करती थीं. आइए जानते है. 'पूरा मामला'  

Advertisement
Lalitpur News
Lalitpur News
Zee Media Bureau|Updated: Dec 26, 2024, 11:08 AM IST
Share

Lalitpur News: ललितपुर पुलिस ने एक फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह की महिलाएं  शादी का झांसा देकर लोगों से ठगी करती थी.  इस गिरोह में 8 युवतियां शामिल थीं जिनमें आरती शाक्यवार और विभा यादव मुख्य संचालिका थीं.  पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन कम्प्यूटर और कई रजिस्टर बरामद किए हैं.  पुलिस ने उनके खाते में एक लाख रुपये सीज करने की कार्यवाई की है.

जानें कहां का है मामला
ये पूरा मामला उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले का है.  पुलिस ने बताया कि महिलाओं द्वारा लोगों से शादी के नाम पर ठगी करने का एक गिरोह चलाया जा रहा था. जिसमें महिलाओं  द्वारा अटल सेवा संस्थान के नाम पर एक फर्जी वेबसाइट बनाई  गई थी. जिसके माध्यम से ये सभी महिलाएं कुवांरे आदमियों को अपनी ठगी का शिकार बनाती थीं. 
युवकों को देती थी फर्जी फोटो दिखाकर शादी का लालच 
सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें मिलने वाली लड़कियों की फर्जी फोटो दिखाकर शादी का लालच देती थीं. उसके बाद शादी के नाम पर एक मोटी रकम अपने बैंक खाते में ट्रान्सफर करवा लेती थीं. उसके बाद उनका फोन नम्बर ब्लॉक कर देती थी. इस मामले को अंजाम तक लाने के लिए इस गिरोह की शिकायत ललितपुर द्वारा साइबर पुलिस की टीम को सौंप दी गई थी. जिन्होंने इस फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह की आठ युवतियों की गिरफ्तारी की गई है.

300 लोग बने ठगी के शिकार
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इन गिरफ्तार महिलाओं ने अब तक 300 आदमियों को अपनी ठगी का शिकार बनाया था. साइबर पुलिस की टीम ने झाँसी के बीकेडी चौराहे पर एक मकान में छापा मारकर उन सभी महिलाओं  को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार महिलाओं के पास से 20 मोबाइल फोन , 1 कम्प्यूटर , 18 रजिस्टर और बैंक खाते में 1 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- Jalaun News: बेटी की शादी से पहले मां प्रेमी संग फरार, 50 हजार लेकर थाने के चक्कर लगा रहा पति
 

 

Read More
{}{}