trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02781032
Home >>झांसी

Lalitpur News: चलती बस में गूंजी किलकारी, ललितपुर में गर्भवती महिला ने बच्‍चे को दिया जन्‍म

Lalitpur News: ललितपुर में एक गर्भवती महिला उप स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंची, यहां चिकित्‍सक और एनएनएम ने महिला को वापस भगा दिया. इसके बाद महिला बस में सवार होकर दूसरे अस्‍पताल जा रही थी. बस में ही डिलीवरी हो गई. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: May 31, 2025, 05:51 PM IST
Share

Lalitpur News: यूपी के ललितपुर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक चलती बस में गर्भवती बस में महिला का प्रसव हुआ है. प्रसव के बाद महिला को बस ड्राइवर ने सीएचसी पहुंचाया. यहां सीएचसी स्‍टाफ ने जच्‍चा-बच्‍चा को अस्‍पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया. 

पिसनारी उप स्‍वास्‍थ्य केंद्र में मौजूद स्‍टाफ ने भगाया
दरअसल, यह पूरा मामला मड़ावरा तहसील अंतर्गत ग्राम सकरा का है. प्रसूता की सास का आरोप है कि वह अपनी बहू को प्रसव के लिए लेकर गांव से नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र पिसनारी गई थी, लेकिन वहां मौजूद ANM ने उसे भगा दिया. इसके बाद जब वह मड़ावरा के लिए बस में सवार होकर निकली तो उसकी गर्भवती बहू का प्रसव रास्ते मे हो गया.

बस ड्राइवर ने दिखाई सूझबूझ  
बताया जा रहा है कि रविवार को मड़ावरा विकास खण्ड सकरा निवासी ललिता सहरिया को प्रसव का दर्द हुआ तो उसके परिजन उसे लेकर उप स्वास्थ्य केंद्र पिसनारी पहुंचे, जहां मौजूद ANM और अन्य स्टाफ ने व्यस्त होने की वजह से उसका प्रसव करने से मना कर दिया और वहां से भगा दिया. इसके बाद गर्भवती ललिता सहरिया अपनी सास कुसुम के साथ बस में सवार होकर मड़ावरा CHC के लिए निकली, जहां रास्ते में चलती बस में उसका प्रसव हो गया. बस ड्राइवर जल्द ही बस को लेकर CHC मड़ावरा पहुंचा, जहां जच्चा बच्चा को अस्‍पताल में भर्ती कर लिया गया. 

दोनों की हालत ठीक 
सीएचसी मड़ावरा के चिकित्‍सकों का कहना है कि जच्‍चा और बच्‍चा दोनों का इलाज चल रहा है. दोनों ठीक है. किसी तरह का कोई खतरा नहीं है. दोनों को कुछ दिन अस्‍पताल में ही रहना होगा. इसके बाद दोनों को डिस्‍चार्ज कर दिया जाएगा. दोनों का अच्‍छे से ख्‍याल रखा जा रहा है. 

यह भी पढ़ें : 'मेरी मां दूसरे के साथ भाग गई..' पति मजदूरी पर गया, इधर प्रेमी संग फरार हो गई चार बच्चों की मां

यह भी पढ़ें : ' दूल्हा-दुल्हन को कूलर की हवा आने दो...इतनी सी बात पर शादी में छिड़ा संग्राम, कुर्सियों से हुआ हमला

Read More
{}{}