trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02710189
Home >>झांसी

कानपुर से लेकर झांसी तक लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान, मस्जिदों से पुलिस ने उतरवाए हाई वॉल्यूम लाउडस्पीकर

UP News: कानपुर और झांसी के कई इलाकों में मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मस्जिदों में लगे तेज आवाज करने वाले लाउडस्पीकर्स उतारे.  इस कार्रवाई को उन मस्जिदों में अंजाम दिया गया जिनमें 75 डेसीबल से ज्यादा आवाज करने वाले लाउडस्पीकर्स लगे थे. 

Advertisement
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Apr 08, 2025, 04:39 PM IST
Share

UP News: झांसी और कानपुर में लाउडस्पीकर के शोर पर अब कानून का शिकंजा कस गया है. न्यायालय के आदेशों और मानकों का पालन करते हुए पुलिस ने कई मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों से तय सीमा से अधिक ध्वनि वाले लाउडस्पीकर हटवा दिए हैं. 

झांसी में 12 मस्जिदों पर कार्रवाई
झांसी के कोतवाली और नवाबाद थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एसएसपी के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कुरेश नगर स्थित मदीना मस्जिद समेत 12 से अधिक धार्मिक स्थलों से हाई वॉल्यूम लाउडस्पीकर हटाए. कार्रवाई से पहले पुलिस टीम ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया और जहां आवाज 75 डेसिबल से अधिक पाई गई, वहां धर्मगुरुओं से सहमति लेकर लाउडस्पीकर उतार दिए गए

सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में की गई है. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और शहर में ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए निरंतर कार्रवाई की जाएगी.

कानपुर में भी मस्जिदों के लाउडस्पीकर हटाए गए
इधर, कानपुर में भी पुलिस ने मसवानपुर, रावतपुर, बिठूर, पनकी और आरोल क्षेत्रों की मस्जिदों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर हटवाए हैं. यहां भी 75 डेसिबल से अधिक आवाज पर साउंड सिस्टम को उतारने की कार्रवाई की गई.

लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई पर मिलीजुली प्रतिक्रिया
इस बीच मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई का समर्थन किया, तो कुछ ने नाराजगी भी जताई. वहीं हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने सवाल उठाते हुए कहा कि रामनवमी के समय पुलिस ने धार्मिक यात्रा पर रोक लगा दी थी और अब मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाकर केवल दिखावा किया जा रहा है.

धार्मिक स्थलों से तेज आवाज के साउंड सिस्टम हटाने की यह कार्रवाई भले ही कोर्ट के आदेश पर हो, लेकिन इस पर राजनीति और प्रतिक्रियाएं तेज होती जा रही हैं. अब देखना होगा कि यह अभियान आने वाले दिनों में कितना प्रभावी और संतुलित साबित होता है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  जामा मस्जिद पर हवन पूजन करने पहुंचे हिंदू संगठन के लोग, दिल्‍ली से संभल आए लोगों पर पुलिस का एक्‍शन

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2709812","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"Kanpur News: कानपुर की मस्जिदों में मचा हड़कंप, पुलिस प्रशासन ने हटाए लाउडस्पीकर","timestamp":"2025-04-08 12:53:41","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Kanpur/Praveen Pandey: कानपुर में पुलिस प्रशासन मानक से तेज आवाज करने वाले लाउडस्पीकर्स को मंगलवार को मस्जिदों से हटवाया. ये कार्रवाई मसवानपुर, रावतपुर, बिठूर इलाकों में की गई. प्रशासन के अनुसार 75 डेसीबल से ज्यादा आवाज वाले लाउडस्पीकर्स को मानकों की अवहेलना करने वाला माना गया है.

\n","playTime":"PT1M11S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/0804ZUP_KNP_SPEAKER.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/loudspeaker-having-sound-louder-than-standard-removed-from-mosques-in-kanpur/2709812","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/04/08/3818665-kanpur.jpg?itok=nifrQb1G","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2709812","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"Kanpur News: कानपुर की मस्जिदों में मचा हड़कंप, पुलिस प्रशासन ने हटाए लाउडस्पीकर","timestamp":"2025-04-08 12:53:41","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Kanpur/Praveen Pandey: कानपुर में पुलिस प्रशासन मानक से तेज आवाज करने वाले लाउडस्पीकर्स को मंगलवार को मस्जिदों से हटवाया. ये कार्रवाई मसवानपुर, रावतपुर, बिठूर इलाकों में की गई. प्रशासन के अनुसार 75 डेसीबल से ज्यादा आवाज वाले लाउडस्पीकर्स को मानकों की अवहेलना करने वाला माना गया है.

\n","playTime":"PT1M11S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/0804ZUP_KNP_SPEAKER.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/loudspeaker-having-sound-louder-than-standard-removed-from-mosques-in-kanpur/2709812","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/04/08/3818665-kanpur.jpg?itok=nifrQb1G","section_url":""}