trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02496796
Home >>झांसी

UP News: बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, कई बार पलटा लोडर, एक की मौत 25 श्रद्धालु घायल

Banda Road Accident: बांदा में बुंदेलखंड एक्सप्रसवे पर बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई और 25 श्रद्धालु बुरी तरह से घायल हो गए. अस्पताल पहुंचे डीएम एसपी ने घायलों का जाना हाल.

Advertisement
major road accident In in Banda
major road accident In in Banda
Padma Shree Shubham|Updated: Nov 01, 2024, 02:37 PM IST
Share

अतुल मिश्रा/बांदा: बांदा के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई है तो वहीं दो दर्जन से श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि आज गोवर्धन पूजा के लिए श्रद्धालु मौन चराने बांदा के पचनेही गांव से चित्रकूट जा रहे थे. तभी लोडर का अचानक से एक तरफ का टायर फटा और लोडर अनियंत्रित हो गया जिसके बाद पलट गया. तेज स्पीड के कारण लोडर कई बार पलटा जिससे एक युवक की मौके पर ही जान चली गई और 25 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल भी हो गए.

जरूरी इलाज के निर्देश
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है. जानकारी है कि घटना बिसंडा थाना क्षेत्र में घटी. बताया जा रहा है कि दुर्घटना का कारण लगेज लोडर में क्षमता से अधिक वजन होना हो सकता और अत्यधिक श्रद्धालुओं का सवार होना भी कारण बताया जा रहा है. पुलिस कर्मियों की सूचना पर एसपी और डीएम जिला अस्पताल पहुंचे हैं जहां डॉक्टरों से मिलकर जरूरी इलाज के निर्देश दिए गए हैं. घायलों से भी मिलकर हाल-चाल जाना.

चित्रकूट के लिए निकले थे श्रद्धालु
आपको बता दें कि आज गोवर्धन पूजा को लेकर यदुवंशी परिवार के लोग विशेष रूप से भगवान कृष्ण की आराधना करते हैं. मंदाकिनी गंगा में स्नान करके मौन रहते है और मोर पंख लेकर विशेष पूजा अर्चना करते हैं गोदान करते हैं जिसके बाग रंग बिरंगी पोशाक में दिवारी नृत्य लाठियां का करतब दिखाते हैं. इसी के लिए आज पचनेही गांव से चित्रकूट के लिए श्रद्धालु निकले थे लेकिन रास्ते में ही बड़ी सड़क हादसा हो गया.

और पढ़ें- Budaun Road Accident: यूपी के बदायूं में भीषण सड़क हादसा, दिवाली मनाने घर जा रहे 6 लोगों की दर्दनाक मौत 

Read More
{}{}