अमित सोनी/ललितपुर: इस समय पूरा उत्तर प्रदेश भीषण गर्मी की वजह से उबल रहा है. आसमान से बरस रही है. आग की वजह से जहां आम लोग बैचेन हैं तो वहीं बेजुबान जानवर और पक्षियों की भी हालत दयनीय हो गयी है. इस भीषण गर्मी के कारण सैकड़ों चमगादड़ों की मौत हो गई. बुंदेलखंड के ललितपुर जिले में पिछले दो दिनों से तापमान 43 और 45 डिग्री के आसपास चल रहा है. इस भीषण गर्मी के प्रकोप की वजह से पेड़ो पर लटक रहे सैकड़ो की तादाद में चमगादड़ों की मौत हो गई है.पेड़ पर से मरकर टपक रही चमगादड़ों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पोस्टमार्टम कराया गया
मामला जिले के तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेरवास ग्राम का बताया जा रहा है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी भी गर्मी के चलते ही इनकी मौत के कारण की आशंका जता रहे हैं. उसके वावजूद मृत चमगादड़ों का पोस्टमार्टम कराया गया है. जिसकी रिपोर्ट आ जाने पर मौत के कारणों की और अच्छी तरह से पुष्टि हो जायेगी.
चमगादड़ और राष्ट्रीय पक्षी मोर पर पड़ता है जल्दी प्रभाव
वन विभाग की एसडीओ शीरीन सिद्दीकी के अनुसार, चमगादड़ और राष्ट्रीय पक्षी मोर पर गर्मी का प्रभाव जल्दी पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि गत वर्ष भी गर्मी में बड़ी संख्या में चमगादड़ मरे थे. वन विभाग के मुताबिक मोर पक्षी भी इससे प्रभावित होते हैं. वन विभाग ने जंगली पशु-पक्षियों के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था की है. अभी तक चमगादड़ों को छोड़कर किसी अन्य प्रजाति के पक्षियों की मौत की सूचना नहीं मिली है।
झांसी में लीजिए रिवर राफ्टिंग और बोटिंग का मजा, किला-महल ही नहीं ये जगहें भी शानदार