trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02697210
Home >>झांसी

नई नवेली दुल्हन ने आधी रात की ऐसी हरकत, पुलिस के पास भागा-भागा पहुंचा घबराया दूल्हा

Jhansi News: यूपी के झांसी जिले में दूल्हे के अरमान नई नवेल दुल्हन ने चकनाचूर कर दिए. शादी के 5 दिन ही बीते थे कि नई नवेली दुल्हन ने ऐसा कांड कर दिया कि घबराया पति पुलिस के पास पहुंच गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Mar 28, 2025, 09:24 AM IST
Share

झांसी/अब्दुल सत्तार: यूपी के झांसी जिले में दूल्हे के अरमानों पर शादी के 5वें दिन ही पानी फिर गया. नई नवेली दुल्हन ने आधी रात ऐसा कांड कर दिया कि युवक और उसके घरवाले दोनों दंग रह गए. घबराए युवक दौड़ा-दौड़ा पुलिस के पास मदद के लिए पहुंचा. दुल्हन को पुलिस ने जब गिरफ्तार किया तो हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई. पुलिस ने नई नवेली दुल्हन समेत चार लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल बरमाईन गांव के रहने वाले डालचंद ने अपनी शादी के लिए मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी महिला रानी तिवारी से संपर्क किया था. रानी ने शादी कराने का एक लाख रुपये में सौदा तय किया था. फिर रानी 21 मार्च को डालचंद के घर रोजी नाम की महिला को लेकर पहुंची. उसके साथ दो लोग और थे. रानी एक लाख रुपये लेकर अगले दिन चली गई और महिला को वहीं छोड़ गई.

आधी रात गच्चा देकर भागने की कोशिश
डालचंद के घर में महिला के साथ सभी लोग दुल्हन की तरह व्यवहार कर रहे थे. 24 मार्च की रात करीब दो बजे महिला शौच का बहाना बनाकर घर से निकली. शक होने पर डालचंद भी उसके पीछे चल दिया. वहां तीन लोग पहले से मौजूद थे, वे महिला को अपने साथ लेकर जाने लगे. रोकने पर उन्होंने डालचंद के साथ मारपीट कर दी, घबराये डालचंद ने पुलिस को सूचना दी.

पहले भी शादी के नाम कर चुके ठगी
मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को धर दबोचा. पुलिस की पूछताछ में पता चला महिला का नाम रोजी है और उसको लेने आए तीन लोगों में से उसका पति सगीर और उसके दो साथी जय कुशवाहा व आदित्य श्रीवास हैं. महिला और उसके पति ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी वह तीन-चार लोगों के साथ शादी के नाम पर ठगी कर चुके हैं. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अब पुलिस रानी तिवारी के साथ उसके और सहयोगियों की भी तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें - मंडप में हुई महाभारत, पगड़ी फेंककर भाग निकला दूल्हा, दुल्हन भी अपने परिवार वालों पर बिफरी

यह भी पढ़ें - बिजली मीटर को जाम कर देगा जमजम, कम हो जाएगा बिल? मौलाना ने बताई तरकीब तो मचा बवाल

Read More
{}{}