trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02827839
Home >>झांसी

टमाटर मत लूटो, मुझे अस्पताल ले चलो... टमाटरों से भरा ट्रक पलटा तो मची लूट, गुहार लगाता रहा घायल ड्राइवर

Lalitpur News: ललितपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर हाईवे के किनारे पर पलट गया. हादसे में ट्रक का ड्राइवर और उसका साथी घायल हो गये लेकिन लोग मदद के बजाय मामूली से टमाटर लूटने लगे. 

Advertisement
टमाटर मत लूटो, मुझे अस्पताल ले चलो... टमाटरों से भरा ट्रक पलटा तो मची लूट, गुहार लगाता रहा घायल ड्राइवर
Zee Media Bureau|Updated: Jul 05, 2025, 06:39 PM IST
Share

अमित सोनी/ललितपुर: किसी की जान पर बन आई और राहगीरों और आसपास के लोगों की मौज आई....कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला ललितपुर में. ललितपुर में तेज रफ्तार से जा रहा एक ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे पलट गया. ट्रक पलटने ड्राइवर और उसका सहयोगी घायल हो गए वहीं ट्रक में लदी टमाटरों की कैरेट सड़क पर बिखर गईं. घायल ड्राइवर और उसका सहयोगी मदद के लिए लोगों को पुकार रहे थे लेकिन मदद के बजाय ज्यादातर लोग सड़क पर बिखरे टमाटरों को लूटने में लग गए. 

टमाटरों की लूट का वीडियो वायरल 
हाईवे पर टमाटरों की लूट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक सड़क किनारे पलटा हुआ है और उसमें लदे कई क्विंटल टमाटर बाहर बिखरे हुए हैं. ट्रक पलटने से इसका ड्राइवर और उसका सहयोगी घायल हो गए. लेकिन हैरानी की बात यह है कि लोग घायल ड्राइवर और उसके साथी की मदद के बजाय टमाटर लूटने में लग गए. कोई हाथों में तो गमछे में ... तो कोई मोटर साइकिल पर टमाटरों की पूरी कैरेट ही लूटकर भागता हुआ दिखाई दिया. दुर्घटना के बाद टमाटरों की लूट से काफी देर तक हाईवे पर जाम भी लग गया. 

किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दे दी. जानकारी मिलते ही पुलिस की गाड़ी जैसे ही सायरन बजाते हुए मौके पर पहुंची लोग वहां से भाग छूटे. पुलिस ने घायल ड्राइवर और उसके साथी को अस्पताल पहुंचवाया और मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की. 

Watch Video: बागपत में सड़क पर बही दूध की नदियां! लूटने के लिए लोटा -बाल्टी लेकर दौड़े लोग

Watch Video: खेत में रिफाइंड ही रिफाइंड! ग्रामीणों में मची लूट, हैरान कर देगा लखनऊ वाराणसी हाईवे का ये नजारा

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}