trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02634156
Home >>झांसी

महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों को मिली मौत, वाराणसी-फतेहपुर से झांसी तक हादसे ही हादसे

Road Accidents in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में चल रहे प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों के कई समूह अलग अलग स्थानों पर सड़क हादसों का शिकार हुए हैं. इसमें वाराणसी, झांसी और कानपुर में हुए रोड एक्सीडेंट शामिल हैं.

Advertisement
road accident in uttar pradesh
road accident in uttar pradesh
Zee Media Bureau|Updated: Feb 06, 2025, 12:42 PM IST
Share

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे यात्रियों के कई जत्थे हादसे का शिकार हुए हैं. वाराणसी, फतेहपुर, झांसी से लेकर इटावा तक ये रोड एक्सीडेंट हुए हैं. इनमें कम से कम पांच यात्रियों की मौत हो गई और दर्जन भर घायल हैं. 

वाराणसी- हाईवे पर खड़ी बस में कार की टक्कर 
महाकुंभ स्नान कर लौटते समय हाईवे पर खड़ी बस में पीछे तेज रफ्तार कार की टक्कर में दो की मौत हो गई. कार से बिहार के बेगूसराय का एक परिवार कुंभ स्नान के बाद वाराणसी दर्शन पूजन के लिए आ रहा था. हाईवे पर खड़ी इलेक्ट्रिक बस से हुए टक्कर में कार सवार ससुर और दामाद की मौत हो गई. जबकि पति पत्नी और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भेजा है. टक्कर में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

फतेहपुर में कुंभ स्नान से लौटे श्रद्धालुओं संग हादसा
फतेहपुर में कुंभ स्नान से लौट रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार तीन कारें आपस में टकरा गईं. सड़क हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टायर फटने से कार डिवाइडर से टकराकर दूसरी लेन में चली गई.एक-एक करके तीन गाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत हुई. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सदर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 के लोधीगंज की घटना है.

झांसी सड़क हादसे में नाना और नाती की मौत
झांसी पूछ थाना क्षेत्र के कानपुर हाइवे पर ग्राम खिल्ली के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि गणेश अपने नाती इतेश के साथ बकरा खरीदने गए थे. दोनों बाइक से घर लौट रहे थे, बाइक पर बकरा भी लादे हुए थे. जैसे ही ग्राम खिल्ली के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, इससे बकरे की मौके पर मौत हो गई. जबकि नाना गणेश और नाती इतेश गंभीर रूप से घायल हो गए. हालत गंभीर होने पर दोनों को मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया, यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. 

नैनीताल में देर रात पलटी पर्यटकों की कार
उत्तराखंड के नैनीताल शहर में ब्रेक फेल होने से कार पलट गई. नलनी के पास ये हादसा हुआ. पुलिस ने सभी घायलों को पहुँचाया अस्पताल.हादसे में 8 लोग घायल हैं, जो दिल्ली और गाजियाबाद के रहने वाले पर्यटक हैं. 

इटावा में हाईवे पर हादसा
इटावा में दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ नहाने जा रहे यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकरा गई. हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हुए. सभी का इलाज जारी है, जिनकी तीन की हालत गंभीर है. उन्हें सैफई पीजीआई रेफर किया गया है. बस में 55 लोग सवार थे.इटावा जनपद के थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे सवारियों से भरी बस का रोड एक्सीडेंट हुआ था

लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे में हादसे में 2 की मौत
उन्नाव-लखनऊ कानपुर नेशनल हाईवे में हादसे में 2 श्रद्धालुओं की गुरुवार को मौत हो गई. यहां अनियंत्रित कार खराब खड़ी रोडवेज बस में जा घुसी. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने रेस्क्यू कर लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा, सात यात्री घायल हैं.  बताया जाता है कि मध्य प्रदेश के रहने वाले कार सवार अयोध्या दर्शन कर चित्रकूट दर्शन के लिए जा रहे थे. अजगैन कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ कानपुर हाईवे पर ये सड़क दुर्घटना हुई.

Read More
{}{}