trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02821595
Home >>झांसी

तू सुन! अपनी बहन को लेकर निकल जा... शादी के 18 घंटे बाद दूल्हे की दहाड़, वजह जानकर हर कोई रह गया सन्न

Jhansi Latest News: झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर शादी के महज 18 घंटे बाद दूल्हे ने अपने साला के यह कह दिया कि तू अपनी बहन को लेकर चले जाओ. जब इस घटना की वजह सामने आई तो सभी लोग चौक गए. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2025, 06:22 PM IST
Share

Jhansi Hindi News/अब्दुल सत्तार: कभी-कभी रिश्तों की डोर इतनी नाजुक होती है कि वह महज कुछ घंटों में ही टूट जाती है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला झांसी क्षेत्र से सामने आया है, जहां सात फेरों के बंधन में बंधे एक नवविवाहित जोड़े का रिश्ता सिर्फ 18 घंटे में टूट गया. जानकारी के अनुसार दूल्हे ने दुल्हन के भाई से ये भी कह दिया कि तुम अपनी बहन को लेकर चले जाओ. जब वजह सामने आई तो सभी लोग चौक गए. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला  रक्सा थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. आपको बता दें कि युवक धर्मेद्र राजपूत की शादी हिंदू रीति-रिवाज से एक युवती से माता के मंदिर में हुई थी. दूल्हा-दुल्हन ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई और सात फेरे लेकर विवाह संपन्न किया और फिर सभी लोग घर आ गए. इसके जो कुछ हुआ पूरे जिले में चर्चाओं का विषय बना हुआ है. 

किस वजह से टुटी शादी 
शादी के बाद जब दोनों अपने घर पहुंचे तो दुल्हन का भाई 50 हजार रुपये की मांग करने लगा. इस मांग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसी बीच दुल्हन की जाति को लेकर बड़ा खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि शादी के वक्त लड़की पक्ष ने खुद को राजपूत समाज का बताया था, लेकिन शादी के बाद पता चला कि दुल्हन यादव जाति की है.

जाति की सच्चाई सामने आते ही दूल्हा और उसके परिवार ने दुल्हन को अपनाने से इनकार कर दिया. विवाद बढ़ता देख दूल्हे के पिता शगुन राजपूत अपने बेटे और बहू को लेकर थाने पहुंचे. थाने में पुलिस की मौजूदगी में पंचायत हुई, लेकिन बात नहीं बनी. अंततः महज 18 घंटे में शादी टूट गई और दुल्हन अपने भाई के साथ मध्यप्रदेश के करैरा लौट गई. दूल्हे के पिता का आरोप है कि जब रिश्ता तय हुआ था, तब लड़की पक्ष ने अपनी जाति छिपाई थी और अब शादी के बाद पैसों की भी डिमांड की जा रही है. फिलहाल पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.

और पढे़ं: 

बॉयफ्रेंड सेना में हो जाए भर्ती...इसलिए 21 लीटर गंगाजल लेकर कांवड़ यात्रा पर निकली मुजफ्फरनगर की 'लक्ष्‍मी'

 

Read More
{}{}