trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02775727
Home >>झांसी

यूपी के इन 15 जिलों में नौकरी बेशुमार! 28 मई से रोजगार मेले, देखिये क्या लिस्ट में आपके जिले का भी है नाम?

Rojgamr Mela 2025: यूपी के इटावा, अयोध्या, बलरामपुर समेत कुल 15 जिलों में अब युवाओं के लिए नौकरी की लाइन लगने वाली है. 28 मई से 31  मई तक यूपी के 15 जिलों में रोजगार मेले लग रहे हैं. देखिये क्या लिस्ट में आपके जिले का नाम है?

Advertisement
यूपी के इन 15 जिलों में नौकरी बेशुमार! 28 मई से रोजगार मेले, देखिये क्या लिस्ट में आपके जिले का भी है नाम?
Zee Media Bureau|Updated: May 27, 2025, 07:43 PM IST
Share

New Jobs in Uttar Pradesh: मई का महीना भले ही खत्म होने वाला है लेकिन यह आपके लिए जिंदगी की एक नई और अच्छी शुरूआत बन सकता है. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. यूपी में अलग- अलग जिलों में 28 मई से  31 मई तक 15 रोजगार मेले लग रहे हैं. ये रोजगार मेले  बलरामपुर, प्रयागराज, इटावा, अयोध्या और झांसी समेत कई जिलो में लगेंगे. नीचे हम आपको इन रोजगार मेलों की तारीख और जगह सहित पूरी लिस्ट दे रहे हैं, ताकि आप तय कर सकें कि कौन सा रोजगार मेला आपके लिए बेस्ट रहेगा.

28 मई को लगने वाले रोजगार मेले
- बुलंदशहर राजकीय आईटीआई सिकन्द्राबाद, एन एच 91 सिकन्द्राबाद, बाईपास, बुलंदशहर में  रोजगार मेला लगेगा 
- हरदोई में जिला रोजगार कार्यालय 
- महराजगंज में महाराजगंज जिला सेवायोजन कार्यालय, रैन बसेरा न.2, बिस्मिल नगर में रोजगार मेला लगेगा 
- पीलीभीत में पीलीभीत बालाजी प्राइवेट आईटीआई सैदपुर में.
- वाराणसी में वाराणसी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर‚ चौकाघाट‚ वाराणसी में वृहद रोजगार मेला का आयोजन
- सोनभद्र में सोनभद्र जिला रोजगार कार्यालय, खुशबू बाग नर्सरी, रोड, लोहरी, रॉबर्ट्सगंज में

29 मई को लगने वाले रोजगार मेले
- बाराबंकी में जिला सेवायोजन कार्यालय‚ बाराबंकी में पूर्वान्ह 10.30 बजे से रोजगार मेले का आयोजन 
- प्रयागराज में आशा निजी औद्‍योगिक प्रशिक्षण संस्थान, बीरापुर, धनजैया, पूरेकान्ता, हण्डिया, प्रयागराज परिसर में
- गोरखपुर में पुर गवर्नमेंट आईटीआई चारगवां बीआरडी मेडिकल कॉलेज रोड पर रोजगार मेला

30 मई को लगने वाले रोजगार मेले
- शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अहमदपुर रेती में रोजगार मेला
- हमीरपुर में हमीरपुर जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला लगेगा 
- अयोध्या में GITI कैंपस बेनीगंज में रोजगार मेला
- ललितपुर में  जिला सेवायोजन कार्यलय कैंपस,गोविंदनगर में लगेगा
- बलरामपुर में जिला रोजगार कार्यालय  में रोजगार मेला लगेगा

31 मई को इटावा में अभय वीर स्मृति महाविद्यालय, उदी में रोजगार मेला लगेगा.

तो देर मत कीजिए अपनी सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ पहुंच जाइये अपने निकटतम रोजगार मेला, नौकरियां आपका इंतजार कर रही हैं.

 

 
Read More
{}{}