Lalitpur Chaddi Baniyan Gang: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में चड्डी गैंग सक्रिय है. जी हां आपको बता दे की इस गैंग के भय से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. चड्डी-बनियान पहने करीब आधा दर्जन से अधिक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं. सीसीटीवी सामने आने के बाद क्षेत्र वीडियो में डर का माहौल है. पुलिस भी चोरों के इस गैंग को पकड़ने की तलाश में जुट गई है.
वीडियो CCTV कैमरे में कैद
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में चोरों के एक गैंग का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हुआ है , चड्डी बनियान पहने करीब आधा दर्जन से अधिक चोरों ने सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गौर कॉलोनी में देर रात घरों का ताला काटकर चोरी करने की कोशिश की. लेकिन इसी दौरान लोगों की नींद टूट गई और जाग गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस टीम के पहुंचने से चोरों का पूरा गैंग मौके से फरार हो गया.
लोगों में खौफ
फिलहाल लगातार चोरों के गैंग की चहलकदमी से लोगों में खौफ व्याप्त है. पहले भी चोरों द्वारा इस इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है. बेखौफ चोरों के गैंग की तस्वीरें CCTV कैमरों में कैद हुई हैं, जिसमे देखा जा सकता है चड्डी बनियान पहने चोरों का गैंग किस तरह से मोहल्ले में घूम रहा है. चोर कभी इधर जा रहे तो कभी किधर, ताले तोड़ने से पहले चोरों ने पहले अच्छे से रेकी की. लोगों की नींद ताले टूटने के कारण खुल गई वरना ये लोग सभी के घर से कीमती सामान चुराकर ले जाते. पुलिस भी चोरों के इस गैंग को पकड़ने की तलाश में जुट गई है.