झांसी/अब्दुल सत्तार: झांसी में सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पहुज डैम पर दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए दो युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तेज बहाव में एक युवक फंस गया उसे डूबता देख दूसरे ने बचाने की कोशिश, लेकिन वह भी डूब गया. वहीं दोनों के डूबने की लाइव तस्वीर वायरल हो रही हैं. जिसमें नजर आ रहा है कि पानी के तेज बहाव में देखते ही देखते दोनों बचाने चक्कर में पानी में समा गए.
दोस्तों संग पिकनिक मनाने डैम गए
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.झांसी के अलीगोल खिड़की इलाके के रहने वाले बासित मकरानी और शाबान अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुज डैम पहुंचे थे. शाबान रपटे के पास नहाने के लिए पानी में उतर गया. यहां तेज बहाव होने के चलते वह पानी में डूबने लगा.
बचाने के लिए युवक ने लगाई छलांग
बासित की नजर जैसे ही शाबान पर पड़ी तो वह भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया. उसके साथ ही तीन युवक भी शाबान को बचाने कूदे. शाबान को पकड़ने की कोशिश की. एक बार को शाबान उनके हाथ आया, लेकिन उसके चंद सेकेंड में ही आंखों से ओझल हो गया. बासित ने शाबान को बचाने की कोशिश में गहरे पानी में गोता लगाया, लेकिन शाबान का कुछ पता नहीं चला.
बासित भी फंसकर डूबा
इसी बीच शाबान पानी में बहता हुआ दिखाई दिया. उसे पकड़ने की कोशिश में बासित ने भंवर की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया. लेकिन उसकी कोशिश के बाद भी शाबान बहता चला गया. वहीं बासित भी भंवर में फंसकर डूब गया. यह देख वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन किसी की भी हिम्मत नहीं हुई.
मौत से मृतकों के घर मचा कोहराम
पुलिस के पहुंचने पर गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकाल कर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद दोनों के घरों में कोहराम मचा है.