Uttar Pradesh Road Accident: झांसी के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में मधुरम रिसॉर्ट के पास झांसी-खजुराहो नेशनल हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया, जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक और उसके चालक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
उन्नाव में मामा-भांजे की मौत
उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र में बांगरमऊ-लखनऊ मार्ग पर तकिया चौराहे के पास एक और दर्दनाक हादसा हुआ. रिश्तेदार के तिलक समारोह से लौट रहे चार लोगों की बाइक को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में अतरधानी गांव के कृष्ण कुमार (45), प्रिंस (12) और हिमांशु (11) की मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है.