Jhansi Hindi News: यह कहानी किसी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं लगती. एक ऐसी बहू, जो पहले पति पर चलवाती है गोलियां, दूसरे प्रेमी की सड़क हादसे में होती है मौत और तीसरे मर्द की मां को खुद मरवा देती है. जब इस खौफनाक साज़िश का खुलासा हुआ, तो हर कोई दंग रह गया. कहानी की शुरुआत होती है 22 जून से, जब सुशीला सिंह की संदिग्ध हालात में मौत हो जाती है. जैसे-जैसे पुलिस ने तहकीकात शुरू की और सच्चाई की परतें खुलती गईं, एक ऐसा भयानक राज सामने आया जिससे रोंगटे खड़े हो गए.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है. जहां पर सास की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस वारदात में मृतका की छोटी बहू पूजा और उसकी बड़ी बहन कामिनी को गिरफ्तार कर लिया है. जमीन के लालच में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. पूजा आठ बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर में बसना चाहती थी, लेकिन सास सुशीला इसके लिए तैयार नहीं हुई. इसके बाद पूजा ने अपनी बहन के साथ मिलकर सुशीला को रास्ते से हटाने की साजिश रची.
बहन-ब्वॉयफ्रेंड संग मिलकर मारा
जानकारी के अनुसार, 22 जून को कामिनी अपने प्रेमी अनिल वर्मा के साथ बाइक पर ससुराल पहुंची. सुशीला ( मृतक सास) उस वक्त घर पर अकेली थी. दोनों ने पहले उसे बेहोशी का इंजेक्शन दिया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके से फरार हो गए. फिर
मृतका सुशीला के पति अजय प्रताप सिंह ने पहले बड़ी बहू रागिनी और दतिया निवासी आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन जांच के दौरान पुलिस को छोटी बहू पूजा की गतिविधियां संदिग्ध लगीं. गहराई से जांच में पूरा सच सामने आ गया. पुलिस ने पूजा और कामिनी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अनिल की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सिरिंज भी बरामद कर ली है.
बहू पूजा की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं
आपको बता दें कि पूजा की पहली शादी ओरछा निवासी रमेश से हुई थी. रिश्ते में खटास आने पर पूजा ने रमेश पर फायरिंग करवाई थी, हालांकि वह बच गया. इस मामले में पूजा जेल भी गई. जेल में पेशी के दौरान उसकी मुलाकात कुम्हरिया के कल्याण उर्फ लाखन से हुई, जो कई आपराधिक मामलों में वांछित था. दोनों लिव-इन में रहने लगे, लेकिन लाखन की सड़क हादसे में मौत हो गई. लाखन की मौत के बाद पूजा ने उसके बड़े भाई संतोष से शादी कर ली. इससे संतोष की पहली पत्नी रागिनी नाराज रहने लगी.
साजिश रचने में कोई कसर नहीं छोड़ी
हत्या से एक दिन पहले पूजा ने बर्थडे पार्टी का बहाना बनाकर पति संतोष और ससुर अजय को ग्वालियर बुला लिया, ताकि घर में सुशीला अकेली रह जाए. उसी दिन कामिनी और अनिल ने सास की हत्या करके फरार हो गए ताकि किसी को इतना घटना के बारे में पता न चल सके.
पुलिस का बयान
एसपी सिटी ने बताया कि हत्या में शामिल पूजा और उसकी बहन को जेल भेज दिया गया है. तीसरे आरोपी अनिल की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं. जल्दी ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
और पढे़ं: प्रेमी की आंखों में डूबी थी पत्नी, तभी मायके में आ धमका पति, फिर जो हुआ वो रोंगटे खड़े कर देगा!