UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है.लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है. यूपी पुलिस ने बरेली, झांसी,बुलंदशह में अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा है. जानिए कहां पर एककाउंटर किए गए.
बरेली में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बरेली में सात साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म का आरोपी मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी रफीक के पैर में गोली लगी है. आरोप है कि पड़ोस में रहने सात साल की बच्ची से शनिवार को दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपी रफीक बच्ची का मुंहबोला चाचा लगता था. यह घटना तब हुई जब बच्ची घर के बाहर खेल रही थी. आरोपी ने टॉफी और चिप्स दिलाने का बहाना बनाकर बच्ची को एक खंडहर मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया. मुठभेड़ के बाद माफी मांगता दिखाई दिया आरोपी रफीक. थाना बरादरी पुलिस ने बाइपास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है.
झांसी पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल
झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र के गुरसराय रोड पर डबरा मोड़ के पास आधी रात को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. लूट समेत चोरी के कई मामलों में वह फरार था. बदमाश के पास से बिना नंबर प्लेट की बाइक, 25 हजार रुपये, एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है. घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
आधी रात चिरगांव थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम डबरा मोड़ के पास बदमाश हैं. कुछ देर में वहां स्वॉट टीम के साथ थाना पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुजर रहे बाइक सवार युवक को रोकने का इशारा किया. लेकिन युवक रुकने की जगह आगे जंगल की ओर भागने लगा. पीछा करने पर बाइक सवार युवक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायर किया तो पैर में गोली लगने से बदमाश बाइक से नीचे गिर पड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम सरकार सिंह निवासी ग्राम दुढ़ी एरच बताया. उसने बताया कि अपने साथियों के साथ पांच मई को उसने चिरगांव बैंक से लौट रहे युवक के हाथ से रुपयों भरा बैग लूटा था.
पांच मई को चिरगांव के बैंक से पैसा निकालकर मां अपने बेटे के साथ बाइक से वापस जा रही थी, तभी बरल बाइपास के बाइक सवार तीन बदमाशों ने नोटों से भरा बैग छीन लिया था. महिला का बेटा बाइक से बदमाशों का पीछा करने लगा था. इसी दौरान बेटे की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी. चिरगांव थाना पुलिस ने शनिवार को दो लोगों को पकड़ा था. पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि उन तीनों लोगों ने महिला के साथ लूट की थी। इस मामले में पुलिस कन्नासी उर्फ नेना बहेलिया समेत एक बाल अपचारी को गिरफ्तार कर चुकी है.
बुलंदशहर में हिस्ट्रीशीटर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़
बुलंदशहर में बाइक सवार शातिर बदमाश के साथ थाना देहात कोतवाली पुलिस टीम की मुठभेड़ हई. मुठभेड़ में बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर बदमाश अनस उर्फ चौड़ा घायला अवस्था में पुलिस ने किया गिरफ्तार. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने 1 तमंचा, कारतूस, बाइक व मोबाइल फोन बरामद किया है. मुठभेड़ में गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर बदमाश अनस पर 13 संगीन मुकदमे हैं दर्ज. थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के अड़ौली नहर पुल के पास मुठभेड़ हुई.
बुलंदशहर:चोरी की घटना में वांछित बदमाशों से सिकंदराबाद पुलिस की मुठभेड़
बुलंदशहर में चोरी की घटना में वांछित बदमाशों से सिकंदराबाद पुलिस की मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को पुलिस की गोली लगी. दूसरा बदमाश घेराबंदी के बाद गिरफ्तार किया गया. चोरी की घटना में वांछित चल रहा था मुठभेड़ में गिरफ्तार होने वाला हकीकत उर्फ रिहान. कब्जे से अवैध असलहे, ज़िन्दा-खोखा कारतूस , 25 हज़ार की नक़दी और स्कूटी बरामद की गई. सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के NH34 हाईवे के पास पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हुई.