trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02823272
Home >>झांसी

UP Encounter: कौशांबी में डबल मर्डर केस का आरोपी मुठभेड़ में घायल, झांसी और मेरठ में पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश, 8 लाख के जेवर, बाइक-तमंचा बरामद

UP Police Encounter: उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जोर पकड़ता नजर आ रहा है. इस बीच पुलिस ने झांसी,कौशांबी, मेरठ में बदमाशों को धर दबोचा है.

Advertisement
UP Encounter
UP Encounter
Preeti Chauhan|Updated: Jul 02, 2025, 01:02 PM IST
Share

UP Encounter News: उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी सख्त कार्रवाई को जारी रखते हुए ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ चला रखा है. पुलिस की सक्रियता से अपराधियों में खौफ का माहौल है.लगातार हो रही मुठभेड़ों से साफ है कि योगी सरकार की 'जीरो टॉलरेंस' नीति का असर अब ज़मीन पर दिखाई दे रहा है. यूपी पुलिस ने झांसी,कौशांबी, मेरठ में अपराधियों को एनकाउंटर में धर दबोचा है. जानिए कहां पर एनकाउंटर किए गए.

कौशांबी में डबल मर्डर केस का खुलासा, मुठभेड़ में आरोपी घायल
कौशांबी में डबल मर्डर केस का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा अभी भी फरार है.चरवा थाना क्षेत्र में रविवार को खेत में पुरुष और महिला की हत्या का मामला सामने आया था.  दोनों के सिर पर डंडे से वार कर बेरहमी से हत्या की गई थी.  पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी कि तभी मुखबिर ने सूचना दी कि डबल मर्डर का आरोपी काजू पोल्ट्री फार्म के पास खड़ा है.  सूचना पर पहुची पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने की कोशिश की तो उसने अवैध तमंचे से फायर कर दिया.  पुलिस के अनुसार वो खुद को बचाते हुए जवाबी फायरिंग किया जिसमें आरोपी वीरेंद्र के पैर में गोली लग गई. मौके से तमंचा और कारतूस बरामद किए गए हैं. पूछताछ में बदमाश वीरेंद्र ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि वो और उसका साथी शिवबाबू घटनास्थल पर शराब पी रहे थे.  इसी दौरान नशे की हालत में महिला से जोर-जबरदस्ती की कोशिश की, विरोध करने पर दोनों की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे.  पुलिस अब फरार आरोपी शिवबाबू की तलाश में दबिश दे रही है.

झांसी-मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल, 8 लाख के जेवरात, बाइक तमंचा बरामद
झांसी टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में सुशीला सिंह की हत्या में फरार चल रहा बदमाश और पुलिस के बीच घुरैया तिराहे के पास हुई मुठभेड़ में बदमाश अनिल वर्मा पैर में गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस ने उसे उपचार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.  बदमाश के कब्जे से 8 लाख रुपये कीमत के जेवरात, एक तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई है. 

पुलिस के मुताबिक सुशीला सिंह की हत्या मामले में उसकी छोटी बहू पूजा और उसकी बहन कामिनी को जेल भेजा जा चुका जबकि बहन का बॉयफ्रेंड अनिल वर्मा फरार हो गया था. पुलिस उसे तलाशने में जुटी थी. टहैराली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी बघैरा के घुरैया रोड से होकर ज्वैलरी को लेकर भागने के फिराक में था. मौके पर पहुंची स्वाट टीम और थाना पुलिस ने चेकिंग करना शुरू कर दी. इसी दौरान एक बाइक आते देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रुका और उसने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया. जब पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गई तो अनिल पैर में गोली लगने से घायल हो गया, पूछताछ उसने बताया पूजा की सास सुशीला सिंह को अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी, पूजा के कहने पर वह ग्वालियर से झांसी आया और उसकी ससुराल पहुंचकर पूजा की सास को पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाया फिर गला घोंटकर मार दिया था. घर में रखे के जेवरात लूटकर अपने साथ ले गया था. पुलिस ने अनिल के पास से आठ लाख रुपये कीमत के जेवरात, तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई हैं.

मेरठ-पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
मेरठ में पुलिस और बदमाशो के बीच हुई मुठभेड़ के बाद 3 शातिर चोर गिरफ्तार कर लिए गए हैं. आरोपियों का एक साथी फरार हो गाय. फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. चोरी करने की फिराक में थे सारे आरोपी. पहले भी आरोपियों ने चोरी की कई  घटनाओं को अंजाम  दिया है. मेरठ के थाना नौचंदी का पूरा मामला है.

सन्तकबीरनगर : बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़
अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है. सन्तकबीरनगर जिले में पुलिस की अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के साथ मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दो बदमाशो के पैर में गोली लगी है। कुल पांच बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए बदमाश आजमगढ़, सुल्तानपुर सहित अन्य जनपदों के निवासी हैं। इनके द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोरी का गैंग चलाया जा रहा था.पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा, दो खोखा कारतूस और चोरी की बोलेरो और पिकप गाड़ी बरामद किया है.

बदमाशों के साथ पुलिस की यह मुठभेड़ बेलहर थाना क्षेत्र के अकोलही गांव के पास हुई है.मामले में एसपी संदीप मीना ने बताया कि जिले में पिछले दिनों हुई वाहन और पशु चोरी की घटना को लेकर रात्रि में पुलिस चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक बोलेरो और पिकप गाड़ी आने की सूचना मिली। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश घायल हो गए। उनके पैर में गोली लगी है। घायलों को इलाज के लिए अस्प्ताल में भर्ती कराया गया है. इस कार्यवाई में पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े सभी बदमाश अंतर्जनपदीय वाहन चोर गैंग के सदस्य है। सभी संगठित तरीक़े से चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्यवाई में जुटी है.

बरेली। बरेली पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी
24 से अधिक मुकदमों में वांछित चल रहा हिस्ट्रीशीटर मुठभेड़ में गिरफ्तार. हिस्ट्रीशीटर तौसीफ के पैर में  गोली लग गई. घायल अभियुक्त को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहेड़ी थाना क्षेत्र के पुरानी पॉलिटेक्निक बिल्डिंग के पास  मुठभेड़ हुई.

 

Read More
{}{}