Jhansi Hindi News/अब्दुल सत्तार: उत्तर प्रदेश के झांसी में एक मकान से पति-पत्नी की सड़ी-गली लाश बरामद होने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना का खुलासा तब हुआ जब बंद घर से तेज बदबू आने लगी और परेशान पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई तो सामने जो मंजर था, उसने सबको झकझोर कर रख दिया.
कहां का है मामला?
हर कोतवाली थाना क्षेत्र के शंकर सिंह बगीचे के पास स्थित एक मकान की घटना है. आपको बता दें कि कमरे के अंदर 42 वर्षीय सोनू अहिरवार की लाश फंदे से झूलती मिली, जबकि उनकी पत्नी किरण नीचे जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थीं. दोनों शवों की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत दो दिन पहले हो चुकी थी.
घरेलू विवाद और दूसरी शादी बनी वजह?
पड़ोसियों की मानें तो पति-पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके थे. मृतक सोनू पर पहले से एक महिला के साथ संबंध रखने और दूसरी शादी करने के आरोप थे. इस वजह से वह जेल भी जा चुके थे और हाल ही में अपने ससुराल में आकर रह रहे थे.
पड़ोसी राहुल जो रिश्ते में मृतका का भांजा लगता है, उसने बताया कि जब उसकी बुआ किरण से मिलने उनकी एक रिश्तेदार आई और दरवाजा कई बार खटखटाने के बाद भी जवाब नहीं मिला, तो शक हुआ. कुछ ही देर बाद बदबू फैलने लगी, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया.
बच्चे कानपुर में, घर में पसरा सन्नाटा
मृतक दंपती के दो बच्चे हैं जो घटना के समय कानपुर में एक पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे. जिस समय यह दर्दनाक वारदात हुई, घर पूरी तरह खाली था और किसी को भनक तक नहीं लगी.
पुलिस जुटी हर पहलू की जांच में
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनू अहिरवार की लाश उनके साले के मकान में फंदे से लटकी हुई मिली, वहीं पत्नी किरण की लाश ज़मीन पर थी. शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि सोनू ने पहले किरण की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली.
फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए हर पहलू से जांच कर रही है.
और पढे़ं:
सास संग भागा दामाद दबोचा गया, पुलिस को सुनाई कैसे परवान चढ़ी दोनों की लवस्टोरी
प्रेमी बाइक लेकर पहुंचा गर्लफ्रेंड की ससुराल, फिर सास को कमरे में किया बंद, फरार हो गए दोनों