trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02797015
Home >>झांसी

Jhansi Accident: झांसी में XUV कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत, शादी में शामिल होने जा रहा था परिवार

UP Accident: उत्तर प्रदेश के झांसी में हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. परिवार अपनी कार से महाराष्ट्र किसी शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था. इटावा और अलीगढ़ से भी हादसे की खबर है.

Advertisement
jhansi
jhansi
Preeti Chauhan|Updated: Jun 12, 2025, 08:50 AM IST
Share

अब्दुल सत्तार/झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी पूछ थाना क्षेत्र के खिल्ली गांव के पास कानपुर हाइवे पर बेकाबू XUV कार डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई. कार में एक ही परिवार के आठ लोग सवार थे जिसमें चालक समेत 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.  सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. 

बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ नगर निवासी शहाबुद्दीन उनका बेटा, बहू और बच्चे महाराष्ट्र के मोगरा किसी शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. जैसे ही उनकी एक्सयूवी कार झांसी के खिल्ली गांव के पास हाईवे के किनारे पहुंची तभी कार असंतुलित हुई और सीधे डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर इतनी भयानक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.  हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और डायल 112 टीम ने घायलों को कार से बाहर निकाला और सभी घायलों को मोठ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने 35 वर्षीय आसमा, 14 साल की मासूम उसना और कार चालक आमिर को मृत घोषित कर दिया. बाकी पांच लोगों की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया, जिनमें तीन मासूम बच्चे भी शामिल हैं.

इटावा में बस हादसा
इटावा जनपद में दिल्ली से हमीरपुर जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होगा डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में 10 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है जहां पर इलाज जारी है. बस टकराने के कारण ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है.

इटावा जनपद के थाना बकेवर इलाके के अंतर्गत महेवा में नेशनल हाईवे पर दिल्ली से हमीरपुर जा रही एक प्राइवेट प्राइवेट बस जो कि अनियंत्रित होने की वजह से डिवाइडर से जा टकराई, इसके बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला जा सका और सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. बताया गया है कि बस में 30 से अधिक लोग सवार थे जिसमें 10 से अधिक लोगों को चोट आई हैं और सभी की हालत खतरे से बाहर है. घायलों ने बताया है कि हम लोग दिल्ली से हमीरपुर की तरफ जा रहे थे और बस ड्राइवर को नींद आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

अलीगढ़ में कार सवार ने स्कूटी में मारी जोरदार टक्कर
स्कूटी व स्कूटी सवार कार के नीचे आ गए. कार की टक्कर से स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती  कराया गया है.  हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल से जेएन मेडिकल कॉलेज में  रेफर किया गया है. कार चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थाना बन्ना देवी क्षेत्र के बाराद्वारी चौराहे का मामला है.

बाराबंकी में सुबह टहलने निकली 3 बच्चियों को पिकअप ने रौंदा, 7 साल की बच्ची की मौत, लखीमपुर खीरी सड़क हादसे में 2 की गई जान
 

 

Read More
{}{}