Jhansi News: यूपी के झांसी के सबसे व्यस्त चौराहे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब राह चलते लोगों ने एक पति-पत्नी को सड़क के बीचोंबीच एक-दूसरे से झगड़ते देखा. कुछ ही पलों में बहस ने हिंसक रूप ले लिया और सड़क पर तमाशा बन गया, किसी ने रुककर समझाने की कोशिश नहीं की, लेकिन मोबाइल कैमरे जरूर निकल आए.
कहां की है ये घटना?
दरअसल, ये मामला नवाबाद थाना क्षेत्र के व्यस्त इलाइट चौराहे की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक ने अपनी पत्नी को एक अन्य पुरुष के साथ देखा, जिससे वह भड़क उठा. दोनों के बीच तीखी बहस होने लगी, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. गुस्से में आगबबूला महिला ने युवक को लातों से पीटा और फिर दांत से उसका हाथ चबा डाला, जिससे वह लहूलुहान हो गया.
वीडियो वायरल
घायल युवक बार-बार राहगीरों से पुलिस को बुलाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन काफी देर तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस बीच तमाशबीनों की भीड़ लगातार बढ़ती रही, कई लोग मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे लेकिन किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं दिखाई.
बाद में किसी ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नवाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. पुलिस के मुताबिक, घायल युवक ने खुद को युवती का पति बताया और आरोप लगाया कि उसकी पत्नी उसे धोखा दे रही है. वह उसे समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसने उल्टे उस पर हमला कर दिया.
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और वायरल वीडियो के आधार पर भी पड़ताल की जा रही है.
देखें वीडियो: प्रेमी संग पकड़ी गई 'बेवफा पत्नी', पति पर ही भड़की, फिर जो हुआ देख हर कोई आवाक!