Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों की मौके पर ही मौत. आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी. पुलिस मामले की जांच में जुटी. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार तीन की मौत, बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है. एक बाइक पर सवार तीनों मृतको में 2 युवक और 1 महिला. कन्नौज कोतवाली के जेंवा टोल प्लाजा के पास की घटना. खबर पर अपडेट जारी.....