Amroha News: यूपी अमरोहा के हसनपुर में पशु प्रेम की एक दर्दनाक दास्तान सामने आई है. मोहल्ला रहरा रोड के शिव मंदिर के पास रहने वाली 35 वर्षीय पूजा ने अपनी पालतू बिल्ली की मौत के गम में फांसी लगाकर जान दे दी. पूजा जानवरों से गहरा लगाव रखती थीं और अपनी बिल्ली को संतान की तरह मानती थीं.
यह है पूरा मामला
परिजनों के मुताबिक, तीन दिन पहले बिल्ली की मौत के बाद पूजा सदमे में चली गईं. वह बिल्ली के मृत शरीर को जिंदा मानकर अपने पास रख रही थीं और उसकी देखभाल कर रही थीं. आखिरकार, शनिवार देर शाम पूजा ने मकान की तीसरी मंजिल पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली. परिवार वालों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बेघर जानवरों के लिए हमेशा तैयार रहती थी
मृतका की मां ने बताया कि पूजा को बचपन से ही जानवरों से खास लगाव था. वह हर बेघर जानवर की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहती थी. स्थानीय लोग पूजा की संवेदनशीलता और जानवरों के प्रति उनके गहरे प्रेम को याद कर रहे हैं. यह घटना पशु प्रेम की ताकत और भावनात्मक जुड़ाव की गहराई को उजागर करती है, जो कभी-कभी इंसान को टूटने की कगार पर ला देती है.
सहारा बनने की भी जरूरत
पूजा की कहानी हमें जानवरों के प्रति प्रेम और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की जरूरत पर सोचने के लिए मजबूर करती है. पशु प्रेम एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन हमें अपने आसपास के लोगों की भावनात्मक स्थिति को समझने और उनका सहारा बनने की भी जरूरत है.
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.
यह भी पढ़ें : यूपी में मृत्यु प्रमाणपत्र के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, इनकार किया तो अस्पताल पर एक्शन, एसडीएम ऑर्डर की जरूरत नहीं
यह भी पढ़ें : Kanpur News: एक ही फंदे से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका, खंडहर में दिखा खौफनाक मंजर