उन्नाव: जिले के मौरावां क्षेत्र स्थित बैजनाथ खेड़ा गांव के एक खेत से इतिहास की अनमोल धरोहर सामने आई है. खेत में मवेशी चराने गए कुछ चरवाहों को दोपहर जमीन के अंदर से प्राचीन सिक्के, मूर्तियां और ईंटों के अवशेष मिले. इस खबर ने गांव में सनसनी फैला दी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
जिला प्रशासन ने तत्काल खेत को सील कर उसकी घेराबंदी करा दी और आमजन की आवाजाही पर रोक लगा दी. सूचना मिलते ही पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची. प्रारंभिक जांच के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये अवशेष किसी प्राचीन मानव सभ्यता से जुड़े हो सकते हैं.
जमीन से निकले अवशेष सुरक्षित रखे गए
टीम के प्रभारी, सहायक पुरातत्व अधिकारी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि सिक्के और दूसरे अवशेषों को विभाग की प्रयोगशाला में सुरक्षित रखा गया है. सिक्कों को आगे की जांच के लिए लखनऊ संग्रहालय भेजा गया है, जहां मुद्राशास्त्री उनकी बारीकी से जांच करेंगे.
कालखंड जानने के लिए अवशेषों की हो रही जांच
डॉ. कुमार के अनुसार, अगले चार से पांच दिनों के भीतर यह साफ हो जाएगा कि ये अवशेष किस कालखंड के हैं. यदि यह किसी विशेष सभ्यता या ऐतिहासिक काल से जुड़े पाए जाते हैं, तो उस क्षेत्र में विस्तृत उत्खनन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
प्रारंभिक रिपोर्ट मंगलवार तक आने की उम्मीद है. इसके बाद पुरातत्व विभाग की अन्वेषण टीम रिपोर्ट का अध्ययन कर आगे की कार्यवाही की रूपरेखा तय करेगी.
गांव के लोग इस ऐतिहासिक खोज को लेकर उत्साहित हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि यह स्थल भविष्य में पुरातात्विक महत्व के केंद्र के रूप में विकसित हो सकता है.
ये भी पढ़ें: कौशांबी में श्मशान की खुदाई में निकला खजाना, लूटने के लिए उमड़ी भारी भीड़, पुलिस ने हालात किये काबू
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !