Auraiya Hindi News/गौरव श्रीवास्तव: ये सोचकर भी रुह कांप जा रहा है कि एक पिता इतना हैवान कैसे हो सकता है. जो अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया हो, ये घटना मानवता को शर्मनाक कर देने वाली है. जो बाप-बेटी के पवित्र रिस्ते पर सवाल खड़ा कर किया है. क्योंकि औरैया से एक ऐसा ही मामला सामने आया है.
कहां का है मामला?
ये मामला औरैया जनपद के अछल्दा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां पर एक कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी को हवस का शिकार बना डाला. आरोप है कि 15 वर्षीय किशोरी के साथ पिता ने दुष्कर्म किया. ये घटना 28 अप्रैल की बताई जा रही है.
पीड़ित की मां ने क्या बताया?
मामले में किशोरी की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई के साथ एरवाकटरा क्षेत्र में एक शादी समारोह में गई थी. घर में उसकी 15 वर्षीय बेटी अकेली थी. इसी का फायदा उठाकर रात को उसका पति घर वापस आया गया था. आरोप है कि रात में उसने अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. जब दूसरे दिन उसकी मां घर लौटी, तो उसने पूरी व्यथा मां को बताई. इसके बाद मां बेटी को थाने ले गई और पुलिस को घटना की सारी शिकायती पत्र दिया.
पुलिस का बयान
क्षेत्राधिकारी बिधूना प्रत्यूष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने की सूचना प्राप्त हुई प्राप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को जेल भेज दिया है.
और पढे़ं:
प्रेमिका से मिलना प्रेमी को पड़ा भारी! सिर मुंडवाया, की गई मारपीट; इटावा से सामने आया शर्मनाक वीडियो