trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02834836
Home >>कानपुर

औरैया की हत्‍यारिन मां को फांसी की सजा, देवर को पाने की चाहत में तीन बच्‍चों को उतारा था मौत के घाट

Auraiya Triple Murder Case: औरैया में पिछले साल चार बच्‍चों की मां को अपने देवर से प्‍यार हो गया था. देवर को पाने की चाहत में मां ने अपने बच्‍चों को मौत के घाट उतार दिया था. अब कोर्ट ने मां को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है.  

Advertisement
Auraiya Triple Murder Case
Auraiya Triple Murder Case
Zee Media Bureau|Updated: Jul 10, 2025, 11:33 PM IST
Share

गौरव श्रीवास्‍तव/औरैया: औरैया की जिला एवं सत्र न्यायालय ने तीन मासूम बच्चों की हत्या की दोषी मां को फांसी की सजा सुनाई है. वहीं, इस वारदात में शामिल हत्यारिन मां के प्रेमी को भी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. एक साल पहले हुई इस जघन्य वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई थी. कोर्ट ने महज एक साल में गवाहों सबूतों और जिरह के आधार पर हत्यारिन मां को फांसी की सजा तो उसके प्रेमी को उम्र कैद की सजा सुनाई है. 

पिछले साल की घटना 
औरैया सदर कोतवाली के ताल्हेपुर इलाके से 27 जून 2024 को एक कलयुगी मां ने अपने चार बच्चों को नदी में डुबाकर एक-एककर तीन की हत्या कर दी थी. इसमें एक बच्चा बचकर निकल गया था. तीन बच्चों की हत्यारन मां को पुलिस ने जब पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला कि अपने प्रेमी संग रहने के लिए बाधा बने मासूम बच्चों को रास्ता से हटाने के लिए उनकी हत्‍या कर दी. 

यह है पूरा मामला
दरअसल, फफूंद थाना क्षेत्र के बरौआ गांव निवासिनी प्रियंका की शादी इटावा के बसरेहर स्थित लुइया गांव में अवनीश के साथ  हुई थी. प्रियंका के चार बच्चे थे, सोनू आदित्य माधव और मंगल. बताया गया कि दो साल पहले पति की मौत हो गई तो प्रियंका चचेरे देवर आशीष उर्फ डैनी के साथ रहने लगी. गांव में सामाजिक बदनामी के चलते वह अपने मायके बरौआ आ गई. जहां उसका प्रेमी आशीष भी रहने लगा. इसी दौरान बच्चों की परवरिश को लेकर आएदिन दोनों के बीच विवाद होने लगा. आर्थिक तंगी और आएदिन विवाद के चलते प्रियंका ने अपने चारों बच्चों को सेंगुर नदी में ले जाकर एक एक कर तीन बच्चों माधव आदित्य मंगल को डुबा कर मार दिया. 

चचेरे देवर के साथ रहने लगी थी 
वहीं, किसी तरह आठ वर्षीय सोनू ने भाग कर अपनी जान बचा ली. मगर उसके तीन भाइयों को खो दिया. सोनू ने गांव में जाकर लोगों को पूरी घटना बताई तब पुलिस ने गहनता से छानबीन करते हुए पूरा राज खुला. आज अपर जिला सत्र न्यायाधीश ने आरोपी प्रियंका को मृत्युदंड की सजा सुनाते हुए प्रेमी आशीष को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. मामले में साशकीय अधिवक्ता अभिषेक मिश्रा ने बताया कि महिला प्रियंका का अपने चचेरे देवर के साथ प्रेम चल रहा था. इसके चलते प्रेमी ने कहा कि इन बच्चों को मार दो जिसके बाद महिला ने अपने मासूम बच्चों को एक एक कर तीन को नदी में डुबो कर मार दिया तथा चौथा बेटा किसी तरह बच कर भाग निकला. आज महिला को न्यायालय द्वारा मौत की सजा सुनाई गई है. 

यह भी पढ़ें : कानपुर में CMO की कुर्सी को लेकर खींचतान, दफ्तर पहुंचे हरिदत्त नेमी-उदयनाथ में हुई तू-तू मैं-मैं!

यह भी पढ़ें :  5 लाख रुपये दो वरना MP में एनकाउंटर कर दूंगा...कानपुर का विलेन दारोगा, व्‍यापारी से वसूले तीन लाख रुपये

Read More
{}{}