Auraiya Hindi News/Gaurav Srivastava : उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. शादी के महज 15 दिन बाद व्यापारी दिलीप यादव की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि दिलीप की पत्नी प्रगति यादव ही निकली. उसने अपने प्रेमी अनुराग उर्फ बबलू के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और सुपारी देकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है.
दिलीप औरैया के दिबियापुर के सेहुद मंदिर का रहने वाला था. दिलीप की 5 मार्च को फफूंद की प्रगति से शादी हुई थी. प्रगति की बहन पारुल की भी शादी दिलीप के बड़े भाई से हुई थी. परिवार में काफी पैसा था, लिहाजा प्रगति ने बहन की शादी देवर दिलीप से करवाई थी. दिलीप की क्रेन सर्विस का काम था. वो कन्नौज के शाह नगर में हाइड्रा क्रेन लेकर काम करते थे.
कैसे हुई वारदात?
5 मार्च को दिलीप यादव की शादी प्रगति यादव से हुई थी. दिलीप की एसएस यादव क्रेन सर्विस नाम से एक दुकान थी और वह कन्नौज में हाइड्रा क्रेन का काम करता था. 19 मार्च को जब वह अपने काम से लौट रहा था, तो सहार थाना क्षेत्र के एक होटल पर रुका. इसी दौरान वहां कुछ बाइक सवार युवक पहुंचे और एक कार को खाई से निकालने के बहाने दिलीप को अपने साथ ले गए.
थोड़ी देर बाद दिलीप होटल नहीं लौटा. लगभग सात किलोमीटर दूर पलिया गांव के पास वह गंभीर हालत में मिला. इलाज के दौरान 21 मार्च को उसकी मौत हो गई. जब शव का पोस्टमार्टम हुआ, तो पता चला कि दिलीप को सिर में गोली मारी गई थी.
पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी
परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की. फुटेज में राजू नागर नाम का युवक बाइक पर दिखा. मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने राजू नागर और अनुराग उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया. जब उनके मोबाइल की जांच की गई, तो चौकाने वाला खुलासा हुआ. अनुराग और प्रगति के बीच पिछले 4 साल से अवैध संबंध थे.
1 लाख में दिया था हत्या का सुपारी
प्रगति अपनी शादी से खुश नहीं थी, इसलिए उसने अपने प्रेमी अनुराग के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची. इसके लिए उसने अनुराग को 1 लाख रुपये दिए. अनुराग ने यह काम राजू नागर को सौंप दिया, जिसे 2 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. हत्या से पहले 1 लाख रुपये एडवांस दिए गए और प्रगति लगातार अपने पति की लोकेशन देती रही.
19 मार्च को जब दिलीप घर लौट रहा था, तो हत्यारों ने उसे होटल से बहाने से बुलाया और बंबा के पास ले जाकर गोलियों से छलनी कर दिया. पुलिस ने जांच के बाद धारा 103 ए के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया और अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी और गुस्से का माहौल
पुलिस अब इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी होगी. इस घटना से पूरे इलाके में गुस्से और आक्रोश का माहौल है.