trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02769409
Home >>कानपुर

तीन साल बाद यूपी के इस यमुना पुल से फिर गुजरेंगे भारी वाहन, जर्जर पुल की मरम्मत शुरू, खर्च होंगे 450 लाख रुपये

Auraia Yamuna Bridge News: औरैया के जर्जर हो रहे यमुना पुल की मरम्मत का का आखिर शुरू हो गया है. मरम्मत के लिए प्रशासन से 450 लाख रुपये मंजूर हुए हैं. जर्जर होने की वजह से पुल पर भारी वाहनों की एंट्री तीन साल से बंद है. 

Advertisement
तीन साल बाद यूपी के इस यमुना पुल से फिर गुजरेंगे भारी वाहन, जर्जर पुल की मरम्मत शुरू, खर्च होंगे 450 लाख रुपये
Zee Media Bureau|Updated: May 22, 2025, 11:35 PM IST
Share

Auriaya News: औरैया में यमुना नदी पर बने जर्जर पुल की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शासन ने इसके लिए 450.67 लाख रुपये मंजूर किए हैं. आईआईटी बीएचयू की रिपोर्ट के आधार पर पुल की आठ बेयरिंग बदली जाएंगी और अन्य कमियों को दूर किया जाएगा. लगभग तीन महीने में काम पूरा होने की उम्मीद है जिसके बाद भारी वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो सकेगा.

औरैया में जालौन से शहर को जोड़ने वाला शेरगढ़ घाट स्थित यमुना पुल अब जल्द ही फिर से भारी वाहनों के लिए खुलने की तैयारी में है. 30 साल पुराने इस पुल की मरम्मत का कार्य तेज़ी से शुरू कर दिया गया है. पानी के कटाव को रोकने के लिए पुल के आसपास मिट्टी डाली जा रही है, साथ ही नई बेयरिंग लगाने और तकनीकी खामियों को दूर करने का कार्य किया जा रहा है.0

तीन महीने बाद गुजर सकेंगे भारी वाहन
इस पुल की मरम्मत के लिए शासन ने 450.67 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. उम्मीद है कि अगले तीन महीने में काम पूरा कर लिया जाएगा, जिसके बाद भारी वाहनों का आवागमन फिर से शुरू हो सकेगा.

नवंबर 2022 में पुल की जर्जर हालत के चलते भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी. जुलाई 2023 में मरम्मत के बाद इसे अस्थायी रूप से खोला गया, लेकिन झांसी की ओर से आने वाले भारी ट्रक टोल बचाने के लिए इस पुल का अत्यधिक उपयोग करने लगे.

15 दिसंबर 2023 को पुल फिर से क्षतिग्रस्त पाया गया, जिसके बाद भारी वाहनों पर दोबारा रोक लगी और हाइट गेज लगाए गए. लेकिन अब तक 20 से अधिक बार हाइट गेज तोड़े जा चुके हैं, जिससे प्रशासन की चुनौती और बढ़ गई थी.

23 जुलाई 2024 को आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. अंजनी कुमार की टीम ने पुल की जांच की. रिपोर्ट में आठ खराब बेयरिंग, पीयर में दरारें और रोलर की तकनीकी खामियां पाई गईं. इसी आधार पर फरवरी 2025 में लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत का नया प्रस्ताव तैयार किया था.

अब मरम्मत कार्य शुरू हो गया है और उम्मीद की जा रही है कि शीघ्र ही औरैया के नागरिकों और व्यापारियों को राहत मिलेगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: अयोध्या में भक्तों के लिए एक और सौगात, 900 करोड़ की लागत से बनेगा 20 किमी लंबा भरत पथ, भरतकुंड तक सुविधाओं का अंबार!

Read More
{}{}