trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02267093
Home >>कानपुर

Auraiya News : पत्नी को ससुराल ले जाने की जिद पर अढ़ा सनकी पति , नहीं मानी तो गोली से उड़ाया

पत्नि को मायके से विदा कराने के लिए पति अपने ससुराल पहुंचा तो पत्नि ने उसके साथ चलने के लिए मना कर दिया . इसी बात से नाराज होकर पति ने अपनी पत्नि के ऊपर फायर कर दिया लेकिन वह वहां से बच निकली . तो पति ने तमंचे की नोक पर खुद को रखकर आत्महत्या कर ली . 

Advertisement
Auraiya News : पत्नी को ससुराल ले जाने की जिद पर अढ़ा सनकी पति , नहीं मानी तो गोली से उड़ाया
Rahul Mishra|Updated: May 28, 2024, 02:37 PM IST
Share

गौरव श्रीवास्तव/औरेया : उत्तर प्रदेश के औरेया जिले मे एक बार फिर दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई हे जहाँ ससुराल पहुंचे सनकी पति ने पहले पत्नि को गोली मारी लेकिन वह किसी तरह बच निकली . तो गुस्से में आकर उसने खुद को गोली मार ली और आत्महत्या कर ली . 

क्या था पूरा मामला 
एटा जनपद के पामस गांव के रहने वाले विक्रम सिंह सोमवार शाम को अपने ससुराल बिधूना क्षेत्र के गांव रतनपुर बंथरा आया था जहाँ उसने अपनी पत्नी से ससुराल चलने को कहा  लेकिन उसने चलने के लिए मना कर दिया .उसकी पत्नी का कहना था कि आज घर पर कोई नही है सबके घर वापस आ जाने के बाद कल वापस ससुराल चलूंगी.  इसी बात को लेकर पति पत्नी में कहा सुनी हो गई. जिसके बाद सनकी पति विक्रम ने तमंचे से पत्नी पर फायर झोंक दिया .किसी तरह पत्नी ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. जिसके बाद दूसरा फायर खुद सनकी पति ने अपनी कनपटी पर गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. गांव में ऐसी घटना पहली बार हुई है जिससे पूरे गांव में स्नाटा छा गया है . 

मौके पर पहुंची पुलिस 
वही घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच ने जानकारी देते हुए बिधूना क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि उन्होने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .पुलिस फ़ोर्स के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई है और जांच में जुट गई है. घटना का जय़जा लेते समय पुलिस टीम ने घटना स्थल से तमँचा भी बरामद किया है . 

क्या कहा मृतक की पत्नी ने
मृतक युवक की पत्नी पूजा समेत परिजनों का इस घटना के बाद रोरोकर बुरा हाल हो गया है .मृतक युवक के दो बेटे हैं जिसमे से एक का नाम अरुण और दूसरे का नाम आर्यन है .अपने दोनो बेटो के पूजा अपने मायेके आई थी .उसकी पत्नी का कहना है कि मृतक युवक शराब का लत में डूबा रहता था जिसके कारण घर में आए दिन झगड़े होते रहते थे और मेरे साथ बहुत मार पीट भी करता था. 

Read More
{}{}