Etawah Hindi News/अन्नू चौरसिया: उत्तर प्रदेश के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर बीएससी की एक छात्रा ने छेड़छाड़ से परेशान होकर ज़हर खा लिया. गंभीर हालत में छात्रा को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.
कहां का है मामला?
दरअसल ये मामला जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. परिजनों का आरोप है कि छात्रा को लगातार एक मुस्लिम युवक द्वारा परेशान किया जा रहा था, जिसकी शिकायत पहले भी पुलिस से की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित परिवार का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई होती, तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी.
हिंदूवादी संगठनों ने थाने का किया घेराव
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है. हिंदूवादी संगठनों ने थानाध्यक्ष पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. बड़ी संख्या में लोग थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं.फिलहाल पुलिस ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये तो हैवी ड्राइवर निकला भाई... सड़क पर खड़ी स्कूटी ले भागा सांड, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
डिस्क्लेमर
हेल्पलाइन : जीवन अनमोल है. किसी को भी किसी भी कारण हताशा, निराशा या डिप्रेशन हो तो कोई भी गलत कदम उठाने से पहले सरकार के हेल्पलाइन नंबर +91 9630899002, +91 7389366696 पर संपर्क करें.