UP Road Accident: उत्तर प्रदेश में गुरुवार का दिन दो बड़े और दिल दहला देने वाले सड़क हादसों की गवाह बना. एक तरफ हापुड़ में बाइक सवार दंपत्ति की एक कार से टक्कर हो गई, वहीं दूसरी ओर कानपुर नेशनल हाईवे 34 पर बाइक और खड़े डंपर की भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई.
हापुड़ में कार की टक्कर से पिता और मासूम बेटे की मौत
हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर कट पर गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने पीछे की ओर आते समय बाइक सवार परिवार को जोरदार टक्कर मार दी.बाइक पर सवार रवि गौतम (30 वर्ष), निवासी गांव पूठरी सलीमपुर, बुलंदशहर अपनी पत्नी संजू, चार साल के बेटे शिवांश और तीन साल की बेटी शिवांशी के साथ गाजियाबाद से हापुड़ की ओर जा रहे थे.
हादसे में रवि और शिवांश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी संजू और बेटी शिवांशी गंभीर रूप से घायल हो गईं. हाईवे पर लगे सीसीटीवी में हादसा कैद हो गया है. कार चालक टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायल मां-बेटी का अस्पताल में इलाज जारी है.
कानपुर में खड़े डंपर से टकराई बाइक
वहीं दूसरी घटना कानपुर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र की है, जहां नेशनल हाईवे 34 पर धमनी निवादा गांव के सामने एक खड़े डंपर में तेज रफ्तार बाइक टकरा गई.टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक युवक कन्नौज के सौरिख क्षेत्र के निवासी थे और किसी काम से कानपुर जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही शिवराजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
वीडियो देखें: .Hapur Video: हाईवे पर कार से टकराए 2 बाइक सवारों की मौत, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर