trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02547813
Home >>कानपुर

Etawah News: इटावा में खाते-खाते मासूम की मौत, चिप्‍स की पैकेट से निकली गेंद बनी मौत की वजह

Etawah news: इटावा में चार साल के मासूम बच्चे के गले में रबड़ की बॉल अटक जाने से मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. बुधवार रात करीब 9 बजे गमगीन माहौल के साथ मासूम उस्मान को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है.

Advertisement
Etawah News
Etawah News
Rahul Mishra|Updated: Dec 07, 2024, 12:15 PM IST
Share

अन्नू बाबू चौरसिया/इटावा: इटावा में चार साल के मासूम बच्चे के गले में रबड़ की बॉल अटक जाने से मौत हो गई. घटना से परिवार में कोहराम मच गया है. बुधवार रात करीब 9 बजे गमगीन माहौल के साथ मासूम उस्मान को कब्रिस्तान में दफना दिया गया है.

क्या थी घटना?
कोतवाली शहर के नौरंगाबाद सराय में रहने वाले तस्लीम उर्फ शानू ट्रक मैकेनिक हैं. नौरंगाबाद सराय में वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ किराए पर रहते हैं. बुधवार दोपहर दो बजे उनके 4 साल के बेटे उस्मान ने कुछ चीज दिलाने की जिद्द की. तस्लीम उसे लेकर बाहर दुकान पर गया और क्रैक्स का पैकेट दिलाकर घर छोड़ दिया. क्रैक्स खाने के बाद उस पैकेट में निकली छोटी सी रबर की बॉल से उस्मान खेलने लगा. खेल-खेल में उसने बॉल मुंह में डाल ली. इसी बीच वह बॉल सांस की नली में जाकर फंस गई जिससे मासूम ने छटपटा कर दम तोड़ दिया.

मां के सामने तोड़ा दम!
इटावा में क्रैक्स (बच्चों के खाने वाली रिंग साइज की कचरी) के पैकेट में निकली गेंद ने चार साल के मासूम की जान ले ली. बच्चे ने खेलते-खेलते क्रैक्स के साथ मिली गेंद भी निगल ली. गेंद उसकी सांस की नली में फंस गई और देखते ही देखते मां की आंखों के सामने मासूम बच्चा तड़पने लगा और कुछ देर बाद ही उसकी सांसें थम गईं.

माता-पिता को मिला एक बड़ा सबक
 उस्मान अपनी मौत से आज कल के माता पिता एक बड़ा सबक दे गया है कि, छोटे बच्चों को खाने-पीने की चिजें देते समय बेहद ही सावधानी रखें. साथ ही हो सके तो बाहर की चीजें बिलकुल न खिलाएं और अगर खिलाएं तो उन्हें अपने हाथ से ही खिलाएं नहीं तो ऐसी घटना किसी अन्य छोटे बच्चे के साथ भी हो सकती है.

इसे भी पड़ें- खेल-खेल में गले में फंसा गुब्बारा, तड़प-तड़प कर ढाई साल के मासूम की मौत

Read More
{}{}