Dilip murder case: औरैया जनपद के बहुचर्चित दिलीप हत्याकांड में फरार चल रहे दो हत्यारोपियों के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपियों के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. जहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज औरैया के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है. घटना में घायल हुए आरोपियों की पहचान दुर्लभ उर्फ पिंटू यादव निवासी चमरौआ थाना दिबियापुर और शिवम यादव निवासी चमरौआ थाना दिबियापुर के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों के ऊपर 25-25 हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था.
पत्नी ने करवाई थी दिलीप की हत्या
घटना के संबंध में बताने दे कि दिलीप यादव की हत्या उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर कांटेक्ट किलर से करवा दी थी. दिलीप यादव की शादी 5 मार्च को बड़ी ही धूमधाम से हुई थी और उसके बाद उसकी पत्नी प्रगति यादव ने अपने प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज यादव के साथ मिल कर करवा दी थी. मृतक पति घायलावस्था में 19 मार्च को पटना नहर के पास गेहूं के खेत में मिला था जिसके बाद 21 मार्च को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस हत्याकांड में पुलिस ने पहले ही पत्नी प्रगति यादव उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज यादव और एक कांटेक्ट किलर राम जी नागर को गिरफ्तार का जेल भेज चुकी है. जबकि इस घटना में शामिल तीन हत्यारोपी फरार चल चल रहे थे।. पुलिस ने उस घटना में शामिल दो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने की जवाबी फायरिंग
देर रात सहार पुलिस और एसओजी की टीम ने उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब पुलिस की टीम सहार थाना क्षेत्र के शहवाजपुर बंबा के पास चेकिंग अभियान चलाया हुआ था. पुलिस को एक बाइक पर दो लोग आते हुए दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया लेकिन वह तेजी से बाइक चलाते हुए फरार होने की कोशिश करने लगे. बाइक पर सवार दुर्लभ उर्फ पिंटू यादव और शिवम यादव ने पुलिस को पीछा करते देखे हुए उनके ऊपर फायर कर दिया. पुलिस ने भी उनके ऊपर जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में पुलिस टीम को सफलता मिली. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वह घायल अवस्था में वहीं गिर गए.
बदमाशों के पास तमंचा-कारतूस बरामद
इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहर में भर्ती कराया जहां उनका प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज चिचोली के लिए भेज दिया . या। पुलिस ने उनके पास से दो तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है. आपको बता दें इन दोनों हत्यारोपियो के ऊपर पुलिस ने पहले से ही 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है.