trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02777306
Home >>कानपुर

गजब! प्‍यार में धोखा मिला तो प्रेमिका का जिंदा ही कर डाला पिंडदान, हरिद्वार में गर्लफ्रेंड के नाम की डुबकी लगाई

Etawah News: इटावा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का एक लड़का घर से अचानक लापता हो गया. घर वाले लड़के की तलाश कर रहे थे. उधर लड़का प्रेमिका से मिलने उसके बुआ के घर पहुंच गया. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: May 28, 2025, 10:28 PM IST
Share

अन्नू चौरसिया/इटावा: यूपी के इटावा जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लड़की के प्‍यार में पागल एक आशिक घर छोड़कर फरार हो गया. 24 घंटे बाद जब लड़का घर पहुंचा तो परिजनों ने गायब रहने की वजह पूछी. इस पर युवक ने बताया कि वह एक लड़की से प्‍यार करता था. हरिद्वार में लड़की का पिंडदान करके आ रहा है.  

यह है पूरा मामला 
दरअसल, इटावा के थाना सिविल लाइन इलाके के कांधनी गांव का रहने वाले एक युवक बीएससी की पढ़ाई कर रहा है. युवक के स्‍कूल के साथ पढ़ने वाली गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की युवक पर शादी का दबाव बना रही थी. हालांकि, लड़का अभी शादी को तैयार नहीं था. अतुल शादी के लिए अपने घर वालों को मनाने में जुटा था. इस बीच इसकी भनक लड़की के पिता को लगी तो उसने बेटी को बुआ के घर भेज दिया. 

प्रेमिका से मिलने उसके बुआ के घर पहुंचा 
सोमवार को युवक अपने घर से अचानक लापता हो गया. इसके बाद युवक लड़की के बुआ के घर पहुंच गया. वहां प्रेमिका को उसके नए प्रेमी के साथ देखा तो वह आपा खो बैठा. युवक ने अपनी प्रेमिका के साथ मारपीट शुरू कर दी. लड़के ने अपनी प्रेमिका से सभी रिश्‍ते खत्‍म कर डाले. इतना ही नहीं युवक हरिद्वार पहुंच गया. यहां गंगा नदी में स्‍नान कर प्रेमिका का पिंडदान करके हमेशा के लिए रिश्ते खत्‍म कर दिए. 

परिजनों ने प्रेमिका समेत पांच लोगों के खिलाफ दर्ज करवाया केस 
उधर, घर से लापता होने के बाद परिजनों ने प्रेमिका समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. बाद में जब युवक घर लौटा तो पूरी कहानी सामने आई. युवक ने बताया कि वह गुस्से में चला गया था और उसने सोचा था कि वह अपनी प्रेमिका से कभी बात नहीं करेगा जिसके चलते उसने हरिद्वार में उसके नाम की डुबकी लगा डाली. 

यह भी पढ़ें : तुम मेरी रहो या उसकी! पत्नि ने पति संग मिलकर प्रेमी के साथ रचा खौफनाक खेल, एक गलती से खुल गया राज

यह भी पढ़ें : अगर मुझे हमेशा के लिए चाहते हो तो उसे हटा दो... तीन बच्चों की मां के दो आशिकों में खूनी टकराव,  वजह जानकर उड़ गए सभी के होश!

Read More
{}{}