trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02513939
Home >>कानपुर

Etawah News: एक्सईएन ने महिला कर्मचारी को धक्‍के देकर बाहर निकाला, तबीयत बिगड़ने पर अस्‍पताल में भर्ती

Etawah  Hindi News: इटावा में एक अधिशाषी अभियंता द्वारा एक महिला प्रशासनिक अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. इस घटना के बाद कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने भी एक्सईएन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए.

Advertisement
Etawah News
Etawah News
Rahul Mishra|Updated: Nov 14, 2024, 11:23 AM IST
Share

Etawah News: इटावा में निचली गंग नहर के अधिशाषी अभियंता  राकेश कुमार पर कार्यवाहक प्रशासनिक अधिकारी पुष्पा राजन से अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है. आरोप है कि बुधवार को पुष्पा राजन जब अपने सहकर्मियों के बार-बार कार्य पटल में बदलाव के विषय पर चर्चा के लिए एक्सईएन के कार्यालय पहुंची, तो एक्सईएन ने उनके प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया और अपने कैशियर को उन्हें धक्का देकर कार्यालय से बाहर निकालने का आदेश दिया. इस दुर्व्यवहार से पुष्पा राजन की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस घटना के बाद कार्यालय के प्रधान सहायक राजीव सक्सेना, वरिष्ठ सहायक कुसमा देवी और चतुर्थ श्रेणी कर्मी पुष्पतला देवी सहित अन्य स्टाफ ने एक्सईएन के व्यवहार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने एक्सईएन पर कर्मचारियों को डराने-धमकाने और निजी ड्राइवर तथा कैशियर के बल पर अपनी दबंगई दिखाने का आरोप लगाया. कुछ कर्मचारियों का बेवजह तबादला किए जाने का आरोप भी लगाया गया है.

हालांकि, एक्सईएन राकेश कुमार ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है. वह सिल्ट सफाई कार्य के शुभारंभ के लिए सदर विधायक के पास जा रहे थे, तभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी माधव उनके पास आया और प्रशासनिक अधिकारी द्वारा उसे डांटने की शिकायत की. एक्सईएन के अनुसार उन्होंने केवल अधिकारी को समझाया था, धक्का देकर बाहर निकालने की बात पूरी तरह गलत है.

इसे भी पढे़: कानपुर रेलवे स्टेशन तक पहुंची मेट्रो, घंटाघर से आईआईटी तक बिना जाम के पहुंचेंगे यात्री

इसे भी पढे़: कानपुर का ये बाजार करोल बाग मार्केट से कम नहीं, 500 रुपये में खरीद लेंगे झोला भर कपड़ा!

 

 

Read More
{}{}