Etawah-Kannauj National Highway: उत्तर प्रदेश में यात्राएं सुगम बनाने की दिशा में कदम बढ़ चुके हैं. इटावा से कन्नौज तक की यात्रा अब और भी सुगम होने जा रही है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राष्ट्रीय राजमार्ग 91-एको फोर लेन बनाने के लिए 981.14 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी है. इस परियोजना के पूरा होने से बुंदेलखंड और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के बीच कनेक्टिविटी पहले से बेहतर हो जाएगी.
भूमि अधिग्रहण के बाद तेज होगा काम
इटावा-कन्नौज राष्ट्रीय राजमार्ग 91-ए को चौड़ा करने का प्रस्ताव 2017 में लोक निर्माण विभाग (PWD) ने NHAI को भेजा था. इसके बाद, 2020 में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस हाईवे को चौड़ा करने की घोषणा की थी. लेकिन, भूमि अधिग्रहण में देरी के कारण परियोजना पर काम शुरू नहीं हो सका था. अब राशि मंजूर होने के बाद, उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही काम शुरू होगा.
क्या होंगे हाईवे चौड़ीकरण के फायदे?
इटावा से कन्नौज के बीच सफर आसान और तेज होगा.
सड़क की चौड़ाई 7 मीटर से बढ़ाकर 10 मीटर की जाएगी.
बाहरपुर में टोल टैक्स वसूली केंद्र बनाया जाएगा.
सेंगर नदी पर नए पुल और 6 छोटे पुलों का चौड़ीकरण होगा.
कई पुलियों का भी नए सिरे से निर्माण किया जाएगा.
कहां से कहां तक फैला है यह राष्ट्रीय राजमार्ग?
यह राष्ट्रीय राजमार्ग इटावा में एनएच-2 से शुरू होकर कन्नौज में एनएच-91 में जाकर मिलता है. इससे इटावा, औरैया और कन्नौज के बीच यातायात व्यवस्था में सुधार होगा और लोगों का समय बचेगा.
और पढे़ं: गोरखपुर से गोंडा डबल रेलवे लाइन को हरी झंडी, यूपी-बिहार से नेपाल तक तेज रफ्तार से चलेंगी ट्रेनें