Etawah Kathavachak Case/अन्नू चौरसिया: कथावाचकों से बदसलूकी के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है. कथावाचकों पर फर्जी आधार कार्ड बनवाने और जाति छिपाकर कथा करने के आरोप में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इसके विरोध में यादव संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए थाने का घेराव किया और FIR वापस लेने की मांग की.
मामला बकेवर थाना क्षेत्र के दांदरपुर गांव का है, जहां 21 जून को कथावाचक मुकुट मणि यादव और उनके साथी संत कुमार यादव के साथ मारपीट की गई थी. आरोप था कि दोनों ने अपनी जाति छिपाकर कथा की और एक महिला से छेड़छाड़ की. संत कुमार का जबरन सिर भी मुड़वा दिया गया था. पुलिस ने इस मामले में चार ब्राह्मण युवकों को गिरफ्तार किया था, लेकिन आयोजक पक्ष की ओर से कथावाचकों पर भी मुकदमा दर्ज कराया गया.
इस घटना के विरोध में गगन यादव के नेतृत्व में 'अहीर रेजिमेंट' के लोग बड़ी संख्या में दांदरपुर गांव की ओर कूच करने लगे. पुलिस ने जब उन्हें रोका तो भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी. इस दौरान एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और कई उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.
एसपी ग्रामीण श्रीशचंद्र ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. उन्होंने कहा कि उपद्रवियों की पहचान की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.इस पूरे घटनाक्रम ने इलाके में तनाव का माहौल बना दिया है, हालांकि पुलिस का कहना है कि हालात पर पूरी तरह काबू है.