trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02854954
Home >>कानपुर

इटावा में मॉर्निंग वॉक पर निकलीं पांच महिलाओं को तेज रफ्तार ऑटो ने रौंदा, दारोगा की पत्‍नी की दर्दनाक मौत

Etawah Road Accident: इटावा में शुक्रवार सुबह टहलने निकली पांच महिलाओं को ऑटो ने रौंद दिया. सड़क हादसे में लखनऊ में तैनात दारोगा की पत्‍नी की मौत हो गई. जबकि अन्‍य महिलाएं घायल हो गईं.  

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Media Bureau|Updated: Jul 25, 2025, 04:51 PM IST
Share

Etawah Road Accident: यूपी के इटावा में तेज रफ्तार ऑटो ने पैदल जा रही आधा दर्जन महिलाओं को रौंद दिया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. वहीं, चार अन्‍य महिलाएं घायल हो गईं. घायल महिलाओं को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बताया गया कि मृतक महिला का पति लखनऊ में दारोगा के पद पर तैनात है. 

सुबह टहलने के लिए निकली थीं सभी महिलाएं
बता दें कि कृष्‍णा नगर मोहल्‍ला निवासी सिया, ललिता देवी, पूनम और सीमा शुक्रवार सुबह रोजारा की तरह टहलने निकली थी. वहीं, एक महिला दूध लेने जा रही थी. इस दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार आटो ने सभी को रौंद दिया. हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. जबकि एक महिला बच गई. आसपास के लोगों ने सभी को जिला अस्‍पताल में ले गए, जहां ललिता यादव को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. 

मृतक का पति लखनऊ में दारोगा पद पर तैनात 
डॉक्‍टरों ने ललिता यादव को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि ललिता के पति राजेंद्र यादव लखनऊ में दारोगा के पद पर तैनात हैं. सूचना पर मौके पर पहुंचे सीओ अतुल प्रधान ने बताया कि ऑटो चालक मौके से फरार हो गया. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. ऑटो को कब्‍जे में ले लिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

बुलंदशहर में सीओ खुर्जा ने घायल को पहुंचाया अस्‍पताल 
वहीं, बुलंदशहर के देहात कोतवाली की ठंडी प्‍याऊ चौकी क्षेत्र में एक बाइक सवार डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर गिर गया. वहां से गुजर रहे सीओ खुर्जा ने देखा तो तुरंत अपनी कार रुकवा कर घायल को अस्‍पताल पहुंचाया है. NHAI की टीम और पुलिस बुलाकर घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल पहुंचाया तो राहगीरों ने सीओ की तारीफ करने लगे. 

यह भी पढ़ें : जहर बनकर बरस रहा केमिकल, सूख रही जमीन, एटा के किसान रो रहे खून के आंसू!

यह भी पढ़ें :  इंस्‍पेक्‍टर को हटा दीजिए DGP साहब....6 घंटे से अपनी ही पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठीं योगी की राज्‍यमंत्री

Read More
{}{}