trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02821556
Home >>कानपुर

जो मेरी बीवी को ढूंढ़ेगा, उसे दूंगा 10 हजार रुपये... थाने में बोला पति; दूसरी शादी के बाद पत्नी ने कर दिया बड़ा कांड

Etawah Latest News: इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति अपनी पत्नी को ढूंढ़ने की लोगों से गुहार लगा रहा है. वह कह रहा है कि जो भी उसकी पत्नी को खोजकर लाएगा, उसे 10 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 30, 2025, 05:33 PM IST
Share

Etawah Hindi News/अन्नू चौरसिया: उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद से एक दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक कुंवरपाल की ज़िंदगी उस वक्त पूरी तरह बदल गई, जब उसकी पत्नी राजकुमारी  अचानक उसके नंदोई सुभाष  के साथ फरार हो गई. यह घटना 24 अप्रैल की है, लेकिन अब तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला. थक-हार कर अब कुंवरपाल ने ऐलान किया है कि जो भी उसकी पत्नी को ढूंढ़कर वापस लाएगा, उसे 10 हजार रुपये इनाम में दिए जाएंगे.

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला भरथना थाना क्षेत्र के ककराही गांव की बताई जा रही है. यहां रहने वाले दिव्यांग कुंवरपाल की पत्नी राजकुमारी (35) अपने नंदोई सुभाष (60) के साथ फरार हो गई है.  आपको बता दूं कि सुभाष पेशे से मिस्त्री है. वह कुछ दिन पहले कुंवरपाल के घर मरम्मत का काम करने गया था. इसी दौरान सुभाष और राजकुमारी के बीच नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे दोनों में प्रेम संबंध बन गए. इसके बाद दोनों अचानक 24 अप्रैल को लापता हो गए.

महिला की दूसरी शादी थी
कुंवरपाल ने अपनी पत्नी की काफी तलाश की, लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो उसने भरथना थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ है कि महिला अपने परिचित के साथ गई है. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि राजकुमारी ने यह दूसरी शादी की थी. उसके पहले पति की मौत हो चुकी थी. अब उसने दूसरे पति को भी धोखा देकर नंदोई के साथ घर छोड़ दिया है.

पुलिस का बयान
इस मामले में एसपी ग्रामीण ने बताया कि महिला की तलाश की जा रही है और हर पहलू पर जांच की जा रही है. पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने का प्रयास कर रही है.

और पढे़ं: 

भागो... मेरे वो आ गए! दरवाजा धड़ाधड़ पीटता रहा पति, नई नवेली दुल्हन के कारनामे से गांव में मच गई खलबली

Read More
{}{}