trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02715144
Home >>कानपुर

नीले ड्रम में 15 टुकड़े में महिला की लाश मिली है...फर्रुखाबाद पुलिस के हाथ-पांव फूले

Farrukhabad News : मेरठ हत्‍याकांड के बाद नीला ड्रम ट्रेंड कर रहा है. इस बीच नीले ड्रम ने फर्रुखाबाद पुलिस के होश उड़ा दिए. एक फोन कॉल ने पुलिस विभाग में खलबली मचा दी.  

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Apr 12, 2025, 10:55 PM IST
Share

अरुण सिंह/फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद में पुलिस अफसरों को एक फोन कॉल ने हैरान कर दिया. फोन करने वाले ने कहा-एक महिला के 15 टुकड़े कर उसकी लाश को नीले ड्रम में डाल कर सील कर दिया है. यह सुनते ही यूपी 112 पुलिस के होश उड़ गए. आनन-फानन में पुलिस अधिकारियों ने फोन करने वाले की लोकेशन ट्रेस कर उसके घर पहुंच गए. कहानी जानकर पुलिस ने राहत की सांस ली. 

यह है पूरा मामला 
दरअसल, शुक्रवार दोपहर को करीब तीन बजे यूपी 112 पुलिस को एक नंबर से फोन आया. कॉलर ने बताया कि बलीपुर गांव में एक महिला की हत्‍या करने के बाद उसके 15 टुकड़े कर नीले ड्रम में डालकर सीमेंट से सील कर दिया गया है. यूपी पुलिस फौरन कॉल करने वाली लोकेशन ट्रेसकर गांव पहुंच गई. गांव पहुंची तो पुलिस ने फोन मिलाया, तो नंबर बंद आया. इसके बाद डायल 112 पुलिस ने इसकी सूचना कमलागंज थाना प्रभारी को दी. 

गांव पहुंच गई पुलिस फोर्स 
सूचना पर कमालगंज थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौके पर पहुंच गए. उन्‍होंने सीडीआर निकलवा कर लोकेशन ट्रेस की तो कॉलर की पहचान हो सकी. फोन करने वाले की पहचान फतेहगढ़ कोतवाली के याकूतगंज के पकरा गांव निवासी उत्‍तम कुमार के रूप में हुई है. पुलिस उत्‍तम को पकड़ कर थाने ले गई और पूछताछ शुरू की तो सच्‍चाई सामने आ गई. 

पूछताछ में हुआ खुलासा 
उत्‍तम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह सफाईकर्मी है. इन दिनों उसकी ड्यूटी खुदागंज गांव में लगी है. वह पत्‍नी के साथ बाजार गया हुआ था. घर पर 10 साल की बेटी अकेली थी. उसी ने पत्‍नी के मोबाइल से फोन कर पुलिस को झूठी जानकारी दी. जब छात्रा ने पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यूट्यूब पर महिला के टुकड़े करके ड्रम में डालने की वीडियो देखी तो पुलिस को सूचना दे दी. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. 

यह भी पढ़ें : पति को नीले ड्रम में ठूंसने वाली मुस्कान निकली प्रेग्नेंट, मेडिकल कॉलेज में हुआ चेकअप, उठे कई सवाल

यह भी पढ़ें : मुस्‍कान के पेट में पल रहे बच्‍चे का पिता कौन?, सौरभ के घर वाले बोले-DNA टेस्‍ट के बाद ही करेंगे स्‍वीकार

Read More
{}{}