trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02495864
Home >>कानपुर

Fatehpur News: फतेहपुर में पत्रकार की चाकू से गोदकर बेहरहमी से हत्या, साथी भी गंभीर रूप से घायल, 16 पर केस दर्ज

Fatehpur News: बदमाशों ने पत्रकार के पर चाकू गोदकर हमला किया था. ताबड़तोड़ वारकर पत्रकार को गंभीर रूप से बुरी तरह जख्मी कर दिया. ANI के स्ट्रिंगर की हत्या से हडकंप मच गया. 

Advertisement
Fatehpur News
Fatehpur News
Padma Shree Shubham|Updated: Oct 31, 2024, 04:07 PM IST
Share

Fatehpur Journalist Murder Case: फतेहपुर में पत्रकार की बेरहमी से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. बदमाशों ने पत्रकार के पर चाकू गोदकर हमला किया था. देर रात आपसी कहासुनी में दो पक्षों जमकर चले, चाकू चाकूबाजी के दौरान एक युवक की हत्या कर दी गई और दूसरा की हालत गंभीर बताई जा रही हूं. जिसकी हत्या की गई उसके बारे में बताया जा रहा है कि वो एएनआई का स्ट्रिंगर है. युवक की हत्या से परिजनों में हडकंप मच गया. मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है. सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास इलाके का मामला बताया जा रहा है. 

क्या है पूरा मामला?
बिसौली में करोड़ों की प्रापर्टी खरीद-फरोख्त का विवाद चल रहा था जिसमें एएनआई के संवाद सहयोगी के साथ ही उनके साथी पर बुधवार रात चाकु गोदकर हमला कर दिया. इस हमले में 45 वर्षीय पत्रकार दिलीप सैनी गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. उन्हें एलएलआर हॉस्पिटल, कानपुर में लाया गया. वहां उनकी मौत हो गई और साथी घायल हो गया.

दिलीप सैनी लखनऊ में एलडीए कालोनी राजाजीपुरम में पत्नी व परिवार के साथ रहते थे. बहुत समय से एक न्यूज एजेंसी के लिए फतेहपुर में रिपोर्टिंग कर रहे थे. भिटौरा रोड पर बिसौली के पास ही रुकते थे. बुधवार देर रात करीब 12 बजे अपने यार्ड में लाला बाजार निवासी अपने साथी के साथ खाना खा रहे थे. इस दौरान करीब 15 लोग पहुंचकर दिलीप सैनी पर हमला कर दिया. बचाने आए शाहिद को भी चाकू मार दिया. खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ मचा दी. हमलावर मौके से फरार हुए. जिसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ति करवाया गया.

और पढ़ें- हरदोई के SDM सस्पेंड, महिला को प्रेमजाल में फंसाने वाले अफसर पर चला चाबुक

और पढ़ें- Kanpur Blast: कानपुर के सीसामऊ इलाके में तेज धमाका, दो युवकों के चीथड़े उड़े, आसपास के मकान भी हिल गए 

Read More
{}{}