trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02809032
Home >>कानपुर

Fatehpur News: दो लड्डू के लिए हनुमान मंदिर में बवाल, पुजारी और उसके बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, बर्बरता CCTV में कैद

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दो लड्डुओं को लेकर बवाल हो गया. दबंगों ने प्रसाद के दो लड्डू ज्यादा निकालने को लेकर मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. 

Advertisement
Zee Media Bureau|Updated: Jun 20, 2025, 01:47 PM IST
Share

Fatehpur: मंदिरों में प्रसाद अपने भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति के लिए चढ़ाया जाता है. कई मंदिरों में भक्त प्रसाद को पुजारी को थमा देते हैं और पुजारी भगवान को भोग लगाने के बाद बाकी प्रसाद भक्त को सौंप देते हैं लेकिन फतेहपुर के हनुमान मंदिर में प्रसाद के दो लड्डू ज्यादा चढ़ाए जाने पर बवाल हो गया और दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. क्या है यह पूरा मामला आपको बताते हैं.  

2 लड्डू के लिए पुजारी और बेटे को दबंगों ने पीटा
घटना फतेहपुर जिले के खागा कस्बे में नौबस्ता रोड स्थित हनुमान मंदिर में 15 जून की बताई जा रही है. यहां मंदिर के पुजारी दीपक तिवारी ने मंदिर के पूजा पाठ के दौरान श्रद्धालुओं को प्रसाद देने के लिए दो लड्डू ज्यादा निकाल लिये. इसी बात पर गढ़ी मोहल्ला के कुछ दबंग लोग भड़क गए. पुजारी इससे पहले इसकी वजह बताते उन्होंने मंदिर के अंदर की पुजारी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी. घटना के वक्त पुजारी की पत्नी आरती देवी और बेटा विकास तिवारी भी मौजूद थे. बेटा विकास से ने जब अपने पिता को बचाने की कोशिश की तो दबंगों ने उस पर हमला कर दिया. किसी तरह दोनों गिरते-पड़ते दबंगों के चुंगल से अपनी जान बचाकर वहां से भागे. 

पुजारी दीपक तिवारी और उनका बेटा विकास तिवारी भाग कर मंदिर के गर्भगृह में छिप गए. यह पूरी घटना मंदिर में मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो भी सामने आया है. 

घटना से लोगों में आक्रोश
मंदिर में पुजारी और उनके बेटे के साथ हुई मारपीट की खबर पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई. लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश है.जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: जहर से नहीं हारा हौसला: नाग को मारकर सबूत के तौर पर अस्पताल ले पहुंचा किसान, देखकर डॉक्टर भी हैरान

Read More
{"sequence":"1","news_type":"videos","id":"2809005","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"प्रसाद के दो लड्डू ज्यादा निकालने पर पुजारी और बेटे पर टूटा दबंगों का कहर, वीडियो वायरल","timestamp":"2025-06-20 13:27:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Fatehpur Hanuman Temple Viral Video: मंदिर में प्रसाद भक्ति और श्रद्धा से चढ़ाया जाता है लेकिन फतेहपुर के एक हनुमान मंदिर में प्रसाद के दो लड्डू ज्यादा निकालने पर दबंगों का कहर मंदिर के पुजारी और उसके परिवार पर टूट पड़ा. दबंगों ने मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के दौरान पुजारी और उनके बेटे ने मंदिर के गर्भगृह में छिपकर अपनी जान बचाई.

\n","playTime":"PT1M5S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2006ZUP_FTP_TEMPLE.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/fearless-people-beat-hanuman-temple-priest-and-his-son-over-2-laddus-of-prasad-watch-cctv-video/2809005","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/06/20/00000004_1.jpg?itok=NS3RiLY8","section_url":""}
{"sequence":"2","news_type":"videos","id":"2809005","source":"Bureau","author":"Pradeep Kumar Raghav ","title":"प्रसाद के दो लड्डू ज्यादा निकालने पर पुजारी और बेटे पर टूटा दबंगों का कहर, वीडियो वायरल","timestamp":"2025-06-20 13:27:01","section":"","slug":"","section_id":"","content":"

Fatehpur Hanuman Temple Viral Video: मंदिर में प्रसाद भक्ति और श्रद्धा से चढ़ाया जाता है लेकिन फतेहपुर के एक हनुमान मंदिर में प्रसाद के दो लड्डू ज्यादा निकालने पर दबंगों का कहर मंदिर के पुजारी और उसके परिवार पर टूट पड़ा. दबंगों ने मंदिर के पुजारी और उनके बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. यह घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के दौरान पुजारी और उनके बेटे ने मंदिर के गर्भगृह में छिपकर अपनी जान बचाई.

\n","playTime":"PT1M5S","isyoutube":"No","videourl":"https://vodakm.zeenews.com/vod/ZEE_UP_UK/2006ZUP_FTP_TEMPLE.mp4/index.m3u8","websiteurl":"https://zeenews.india.com/hindi/india/up-uttarakhand/video/fearless-people-beat-hanuman-temple-priest-and-his-son-over-2-laddus-of-prasad-watch-cctv-video/2809005","thumbnail_url":"https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/styles/zm_700x400/public/2025/06/20/00000004_1.jpg?itok=NS3RiLY8","section_url":""}