Kanpur Fire: कानपुर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यतीमखाना साइकिल मार्केट में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और चार दुकानों को अपनी गिरफ्त में ले लिया. जब इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को मिली तो आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फिर यह टीम आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर से दिखाई दे रही थी और कई दुकानों में रखा सामान जलकर राख हो गया.
कई दुकानें जलकर खाक
बताया जा रहा है कि अग्निकांड में साइकिल मार्केट की कई दुकानें जलकर खाक हो गई और बर्बाद हो गए सामान व्यवसायियों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. इस आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि, आग लगने की वजहों का अब तक पता नहीं चला है, लेकिन माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी है. स्थानीय व्यापारियों की मानें तो बाजार में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन इस बार काफी ज्यादा नुकसान हुआ है.
कैसे बुझी साइकिल मार्केट की आग?
जहां एक ओर आग का खतरा बढ़ता जा रहा था. वहीं, दूसरी ओर कुछ दुकानदार अपने-अपने दुकानों से बचे हुए सामान को बाहर निकालने में लगे हुए थे. वे अपनी दुकान के अंदर घुसकर जलने से पहले जितना भी हो सके, सामान को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे थे और आसपास के इलाकों में पानी की बौछारें डालने में जुटे थे.
यह भी देखें: Unnao Video: आने दो मुझे शासन में…SDM की कुर्सी पर बैठ बनाई रिल्स, वीडियो देख हर कोई आवाक