trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02611400
Home >>कानपुर

गैंगस्टर सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति जब्त, बैंक खाते भी सील, हाजी रजा पर 24 मामले दर्ज

Fatehpur News: सपा नेता और गैंगस्टर हाजी रजा पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है इतना ही नहीं रजा के बैंक खातों में जमा रकम को सीज कर दिया है.

Advertisement
गैंगस्टर सपा नेता की करोड़ों की संपत्ति जब्त, बैंक खाते भी सील, हाजी रजा पर 24 मामले दर्ज
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Jan 21, 2025, 09:20 PM IST
Share

Fatehpur News: फतेहपुर में जिला प्रशासन ने गैंगस्टर और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता हाजी रजा पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली. प्रशासन ने हाजी रजा की लगभग दो करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया है, जिसमें पनी इलाके का मकान और शाबुद्दीनपुर की करीब 6 बीघा जमीन शामिल है. इसके साथ ही हाजी रजा के बैंक खातों को भी सीज कर दिया गया है, जिससे वो बैंक खातों में जमा अपना पैसा नहीं निकाल पाएंगे.  

हाजी रजा के खिलाफ गंभीर मामले
सदर तहसील के नायब तहसीलदार अमरेश सिंह ने बताया कि हाजी रजा पर जिले के विभिन्न थानों में कुल 24 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी का मामला भी शामिल है. इन मामलों से उनकी आपराधिक गतिविधियों का पर्दाफाश हुआ है. प्रशासन ने यह कार्रवाई  सदर कोतवाली क्षेत्र और थरियांव थाना क्षेत्र में की. सपा नेता और गैंगस्टर हाजी रजा पर इतनी बड़ी कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है.

कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती
प्रशासन द्वारा संपत्ति जब्त करने और बैंक खाते सीज करने से हाजी रजा की आर्थिक गतिविधियों पर रोक लग गई है. यह कदम अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

इलाके में चर्चा का विषय
इस कार्रवाई से स्थानीय लोग काफी चकित हैं और चर्चा कर रहे हैं कि प्रशासन ने आखिरकार बड़ी सख्ती दिखाई है. यह कार्रवाई प्रशासन की मजबूत इच्छाशक्ति को दर्शाती है और यह संदेश देती है कि अवैध कार्यों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें:  बुलंदशहर में जहरीली गैस के रिसाव से दो की मौत, कंपनी के उद्घाटन पर ही लीकेज, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

 

Read More
{}{}