Grooms Facebook post: “हमें उनकी लड़की पसंद नहीं है फिर भी ये लोग शादी करने का दबाव बना रहे हैं. इससे परेशान होकर मैं सुसाइड कर रहा हूं. मेरी मौत के जिम्मेदार समान कटरा से आए 8-10 लोग हैं, जो टॉर्चर कर रहे हैं और पैसे की धमकी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि शादी तो हम करके ही जाएंगे. इन लोगों की वजह से वह जान दे रहा हूं।” यह पोस्ट आगरा के 23 साल के एक युवक की है,जिसने शादी से पहले ही फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानिए क्या हुआ ऐसा कि उसने मौत को गले लगा लिया...
जानें क्या है पूरा मामला
आगरा के दन्नाहार थाना क्षेत्र के महटौली गांव का है. यहां विक्रम राठौर की शादी की बातचीत कटरा समान निवासी लड़की से चल रही थी. विक्रम ने लड़की को देखा तो उसे उसकी लंबाई कम लगी. उसने अपने घर वालों को मना कर दिया और कहा कि वह उस लड़की से शादी नहीं करेगा. इसके बाद भी लड़की पक्ष लगातार युवक पर शादी के लिए दबाव बना रहे थे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को भी कटरा समान के लोग पड़ोसी गांव डांडेहार के कुछ लोगों के साथ विक्रम के महटौली स्थित घर पर आ गए. लड़की वालों ने जबरन शादी का दबाव डाला. इससे परेशान होकर विक्रम खेत पर चला गया.वहां उसने अपने मोबाइल पर एक सुसाइड नोट लिखा और उसे फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. पोस्ट के लगभग 10 मिनट बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
पिता ने दूसरी जगह तय की थी शादी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिता का कहना था कि उन्होंने अपने बेटे की शादी दूसरी जगह तय कर दी थी और कटरा समान के लोग जबरन शादी करने का दबाव बना रहे थे. इसी से परेशान होकर उनके बेटे ने आत्महत्या की है.
मृतक ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया. इसमें लिखा- हमें उनकी लड़की पसंद नहीं है फिर भी ये लोग शादी करने का दबाव बना रहे हैं. इससे परेशान होकर मैं सुसाइड कर रहा है. मेरी मौत के जिम्मेदार समान कटरा से आए 8-10 लोग हैं, जो टॉर्चर कर रहे हैं और पैसे की धमकी दे रहे हैं. कह रहे हैं कि शादी तो हम करके ही जाएंगे. इन लोगों की वजह से वह जान दे रहा हूं.